` जवानों को दिए जाने वाले खाने पर हाईकोर्ट ने केन्द्र और बीएसएफ से मांगा जवाब
Latest News


जवानों को दिए जाने वाले खाने पर हाईकोर्ट ने केन्द्र और बीएसएफ से मांगा जवाब

Seals on food given to the High Court, seeking answers from the Centre and BSF share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: सैनिकों को दिए जाने वाली खाने की कथित खराब गुणवत्ता के खिलाफ दाखिल अपील पर दिल्ली हाईकोर्ट ने गृह मंत्रालय और बीएसएफ से जवाब मांगा है। आपको बता दें कि बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने एक वीडियो बनाया था जिसमें दिखाया गया था कि जवानों को कैसे घटिया खाना परोसा जाता है। याचिका में यह भी मांग की गई है कि जवानों को घटिया खाना देने का मुद्दा उठाने वाले सिपाही तेज बहादुर यादव की खिलाफ सरकर और बीएसएफ अनुशासनहीनता के नाम पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाए। साथ ही इस पूरे मामले की जांच कर दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार को आदेश देने की गुहार लगाई गई है। हाईकोर्ट में यह याचिका पूरनचंद नामक व्यक्ति की और से दाखिल की गई थी। याचिकाकार्ता ने इस याचिका में जवानों को मुहैया कराए जाने वाले खाने की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती करने का भी आग्रह किया है।

Seals on food given to the High Court, seeking answers from the Centre and BSF

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी