` जवान तेज बहादुर के आरोपों पर बीएसएफ आज गृह मंत्रालय को सौंपेगा रिपोर्ट

जवान तेज बहादुर के आरोपों पर बीएसएफ आज गृह मंत्रालय को सौंपेगा रिपोर्ट

jawan on charges of Tej Bahadur BSF will submit a report to the Home Ministry today share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: बीएसएफ के जवान तेज बहादुर के वीडियो पर आज बीएसएफ गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल से एक जवान के इस दावे से जुड़े मामले में आज रिपोर्ट मांगी है कि नियंत्रण रेखा पर सैनिकों को घटिया खाना खिलाया जाता है। सोशल मीडिया पर इस जवान के पोस्ट करने के बाद प्रशासन ने आरोपों की जांच का निर्देश दिया है। अधिकारियों के मुताबिक बीएसएफ मुख्यालय इस मामले में गृह मंत्रालय को पहले ही प्राथमिक रिपोर्ट दे चुका है और पूर्ण रिपोर्ट जम्मू कश्मीर में तैनात उपमहानिरीक्षक स्तर का अधिकारी द्वारा तैयार की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कल इस वीडियो का संज्ञान लिया था और इस घटना के सिलसिले में उपयुक्त कार्रवाई करने का आदेश दिया था। सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में वर्दी में और राइफल लिए इस जवान ने दावा किया है कि सरकार उनके लिए आवश्यक चीजें खरीदती हैं लेकिन उच्च अधिकारी उसे ‘अवैध तरीके से बाजार में बेच देते हैं। ’ उसने यह भी आरोप लगाया कि जवानों को क्रूरता का सामना करना पड़ता है क्योंकि उन्हें घटिया खाना खिलाया जाता है और कई बार तो उन्हें खाली पेट रह जाना पड़ता है। यह जवान हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाला है और वह 1996 में बीएसएफ में शामिल हुआ था। यादव फिलहाल जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तैनात हैं। उन्हें लंबित कोर्ट आफ इन्क्वायरी के लिए समीप की बटालियन में स्थानांतरित किया गया है।

jawan on charges of Tej Bahadur BSF will submit a report to the Home Ministry today

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post