` जसोदाबेन ने कहा, नोटबैन से भ्रष्टाचार पर लगेगी रोक

जसोदाबेन ने कहा, नोटबैन से भ्रष्टाचार पर लगेगी रोक

Jashodaben said the ban will have on corruption notabaina share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, कोटा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन ने पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबैन के फैसले की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से देश में भ्रष्टाचार और कालाधन पर रोक लगेगी। उन्होंने आशा जताई कि केंद्र सरकार देश की प्रगति और विकास के लिए काम करना जारी रखेगी। जसोदाबेन ने कहा, पांच सौ और एक हजार रुपए के पुराने नोटों के चलन को रोकने से विदेशों में पड़ा कालाधन भी वापस लाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार के अब तक के कामकाज की सराहना की और आशा जताई कि यह राष्ट्र की प्रगति और विकास तथा लोगों के कल्याण के लिए काम करना जारी रखेगी।

Jashodaben said the ban will have on corruption notabaina

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post