` जस्टिस महताब सिंह गिल कमीशन ने मुख्यमंत्री को आठवीं अंतरिम रिपोर्ट सौंपी, अब तक झूठे मामलों की संख्या 337 हुई

जस्टिस महताब सिंह गिल कमीशन ने मुख्यमंत्री को आठवीं अंतरिम रिपोर्ट सौंपी, अब तक झूठे मामलों की संख्या 337 हुई

JUSTICE MEHTAB SINGH GILL COMMISSION SUBMITS 8TH INTERIM REPORT, TAKING TOTAL NO. OF FALSE CASES TO 337 share via Whatsapp

JUSTICE MEHTAB SINGH GILL COMMISSION SUBMITS 8TH INTERIM REPORT, TAKING TOTAL NO. OF FALSE CASES TO 337

 
 ACTION TAKEN ON COMMISSION’S RECOMMENDATIONS SO FAR IN 190 CASES, INCLUDING 126 FOR CANCELLATION OF FIRs

126 एफ.आई.आर. रद्द करने सहित अब तक 190 मामलों में कमीशन की सिफ़ारिश पर कार्यवाई हुई

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
पंजाब सरकार द्वारा पीडि़तों को जल्दी न्याय मुहैया करवाने के लिए जस्टिस महताब सिंह गिल कमीशन द्वारा जायज पायी गई 337 शिकायतों में से 190 शिकायतों पर कार्यवाही की जा चुकी है। जस्टिस गिल कमीशन ने आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को अपनी 8वीं अंतरिम रिपोर्ट सौंपी। यह कमीशन अकाली -भाजपा सरकार के दौरान दर्ज हुए झूठे मामलों की पड़ताल के लिए बनाया गया है। कमीशन द्वारा प्रत्येक सिफ़ारिश का तेज़ी से निपटारा करने संबंधी मुख्यमंत्री की सख्त हिदायत के अंतर्गत पंजाब पुलिस ने अबतक 126 मामलों में एफ.आई.आर. रद्द करने की रिपोर्ट दायर कर दी हैं। नोडल अफसरों से कमीशन को हासिल हुई जानकारी के मुताबिक 7 मामलों में दोषी पुलिस अधिकारियों के खि़लाफ़ कार्यवाई की जा चुकी है जबकि 17 मामलों में मुआवज़े के लिए कार्यवाई की गई है। इसी तरह 21 मामलों में आदेशों की पालना की गई है जबकि 19 मामलों में आई.पी.सी. की धारा 182 के अधीन कार्यवाही आरंभ की गई है। एफ.आई. आर. रद्द करने के सबसे अधिक मामले (13) लुधियाना जिले में हैं, तरन तारन के 12, फिऱोज़पुर और अमृतसर के 11 -11 मामले हैं। आई.पी.सी. की धारा 182 अधीन जिन मामलों में कार्यवाही की है, उनमें सबसे अधिक केस (6) अमृतसर जिले के हैं। जहाँ तक आदेशों की पालना का मामला है, कपूरथला में सबसे अधिक 8 और दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही के सबसे अधिक मामले (4) लुधियाना जिले के हैं। जस्टिस (सेवामुक्त) महताब सिंह गिल के मुताबिक पीडि़त लोगों को मुआवज़ा देने के लिए रिपोर्टें तैयार की जा चुकी हैं और मुआवज़े की राशि तय करने पर विचार करने के लिए यह रिपोर्टें सरकार को भेजी गई हैं। उन्होंने कहा कि कमीशन द्वारा बाकी सिफारशों को लागू करने के लिए नोडल अफसरों द्वारा हिदायतों की पालना करके प्रगति रिपोर्टों सौंपी जा रही हैं। जस्टिस गिल की आठवीं रिपोर्ट में अब प्राप्त की कुल 337 शिकायतों को स्वीकृत करते हुए कमीशन ने 216 शिकायतों को रद्द कर दिया जबकि 9 को इजाज़त दी है। कमीशन द्वारा अब तक कुल 1299 शिकायतों की पड़ताल की गई है जिनमें से विभिन्न आधार पर 962 शिकायतें रद्द की गई हैं।

JUSTICE MEHTAB SINGH GILL COMMISSION SUBMITS 8TH INTERIM REPORT, TAKING TOTAL NO. OF FALSE CASES TO 337

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post