` ज़ीरकपुर में इमारत गिरने का मामला:मैजिस्ट्रेट जांच लम्बित होने तक कोई भी बिल्डिंग प्लान पास नहीं होगा: नवजोत सिंह सिद्धू

ज़ीरकपुर में इमारत गिरने का मामला:मैजिस्ट्रेट जांच लम्बित होने तक कोई भी बिल्डिंग प्लान पास नहीं होगा: नवजोत सिंह सिद्धू

NO BUILDING PLAN TO BE PASSED PENDING MAGISTERIAL ENQUIRY: NAVJOT SINGH SIDHU share via Whatsapp

NO BUILDING PLAN TO BE PASSED PENDING MAGISTERIAL ENQUIRY: NAVJOT SINGH SIDHU

BAN ON EXCAVATION OF BASEMENTS & EMPTY BUILDINGS OF PUSHP EMPIRE TO BE SEALED

DECISION ABOUT BUILDINGS WITH PEOPLE LIVING TO BE TAKEN LATER

 NO NEED TO PANIC AS PEOPLE'S INTEREST WON'T BE HARMED, SAYS LOCAL GOVERNMENT MINISTER

WIDENED PROBE TEAM TO SUBMIT REPORT BY 27TH APRIL

बेसमैंटें की खुदाई पर लगाई पाबंदी ; पुष्प इम्पायर की खाली इमारतें होंगी सील

लोगों के निवास वाली इमारतों संबंधी फ़ैसला बाद में

लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं, उनके हितों का नहीं होगा नुक्सान

बढ़े दायरे वाली जांच टीम 27 अप्रैल तक देगी रिपोर्ट

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
ज़ीरकपुर के पीर मुछल्ला इलाके में इम्पीरियल गार्डन्ज़/पुष्प इम्पायर की हाल ही में गिरी इमारत के मामले को ध्यान में रखते हुए पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू ने आज हुक्म देते हुए कहा कि इस मामले में मैजिस्ट्रेट जांच लम्बित रहने तक और लोकहित को ध्यान में रखते हुए म्यूंसिपल कौंसिल ज़ीरकपुर की सीमा के अंदर किसी भी प्रकार के बिल्डिंग प्लान को पास नहीं किया जायेगा। इसके अलावा बेसमैंटों की खुदाई पर मुकम्मल रोक लगाई गई है और पुष्प इम्पायर की खाली इमारतों को सील करने के भी आदेश दिए गए हैं। जिन इमारतों में लोगों का निवास है, उनके बारे में जल्द ही अलग तौर पर फ़ैसला लिया जायेगा। स. सिद्धू ने आगे कहा कि इस मामले में घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि लोगों के हितों का नुक्सान नहीं होने दिया जायेगा। आज एक बयान में यह खुलासा करते हुए स. सिद्धू ने आगे कहा कि इस मामले में जांच के लिए बनाई गई टीम का दायरा बढ़ाया गया है और इसमें डिप्टी कमिश्नर एस.ए.एस. नगर श्रीमती गुरप्रीत कौर सपरा, स्थानीय निकाय विभाग पंजाब के डायरैक्टर करनेश शर्मा, मुख्य इंजीनियर (बी एंड आर), मुख्य आर्कीटैक्ट पंजाब, एन.डी.आर.एफ का प्रतिनिधि, मुख्य चौकसी अफ़सर स्थानीय निकाय विभाग और पंजाब इंजीनियरिंग कालेज यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है। यह टीम 27 अप्रैल 2018 तक अपनी रिपोर्ट देगी।


NO BUILDING PLAN TO BE PASSED PENDING MAGISTERIAL ENQUIRY: NAVJOT SINGH SIDHU

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post