इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विवादित मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केस दर्ज किया है। यह केस जाकिर नाइक की विवादित संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के खिलाफ भी दर्ज किया गया है। इससे पहले, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी जाकिर नाइक के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एनआईए की एफआईआर के आधार पर ही ईडी ने मामला दर्ज किया है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक, नाइक की संस्था के बैंक खातों और चंदों की गहराई से जांच की जा रही है। संभव है कि इस संस्था ने बड़ी संख्या में काले धन को सफेद किया गया हो। बता दें कि कि एनआईए ने पिछले महीने जाकिर नाइक की संस्था के कई ठिकानों में देशभर में छापेमारी की कार्यवाही की थी। एनआईए ने जाकिर नाइक की संस्था के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम (यूएपीए) के अंतर्गत केस दर्ज किया था।