` जागृति यात्रा का जालंधर पहुंचने पर भव्य स्वागत

जागृति यात्रा का जालंधर पहुंचने पर भव्य स्वागत

Awakening grand welcome on arrival in Jalandhar share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के 350वें सालाना प्रकाश पर्व को समर्पित जागृति यात्रा का जालंधर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। यह यात्रा श्री गुरू गोबिंद सिंह जी की पवित्र निशानियों की संगत को दर्शन करवाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस यात्रा का करतारपुर, विधिपुर फाटक के नजदीक फेयर फार्म रिजोर्ट और विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर परविधायक केडी भंडारी, जिला योजना कमेटी के चेयरमैन गुरचरन सिंह चन्नी, एसडीएम वरिन्दरपाल सिंह बाजवा, जिला मंडी अफसर वरिन्दर कुमार खेड़ा, शिरोमणि अकाली दल नेता सेठ सतपाल मल्ल के अलावा धार्मिक जत्थेबंदियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Awakening grand welcome on arrival in Jalandhar

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post