` जाट आन्दोलन, राजस्थान में रेलवे ट्रैक पर डटे प्रदर्शनकारी

जाट आन्दोलन, राजस्थान में रेलवे ट्रैक पर डटे प्रदर्शनकारी

Protesters on railway track in Jat movement, Rajasthan share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, (भरतपुर) राजस्थान। ओबीसी आयोग की रिपोर्ट कैबिनेट में रखे जाने की मांग को लेकर जाटों ने अपना गुस्सा सड़क और रेलवे पर उतारा। जिले में करीब 37 जगहों पर ट्रैफिक और 5 जगह रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। शनिवार को विधायक विश्वेंद्र सिंह और अन्य जाट नेताओं के साथ अफसरों ने बातचीत की। शुक्रवार को सुबह से ही प्रदर्शनकारी सड़क और रेल मार्ग पर उतर आए। दिल्ली, मथुरा, अलवर, आगरा और जयपुर के लिए बस सर्विस ठप हो गई। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे रूट जाम कर दिए। इससे दिल्ली-मुंबई, अलवर-मथुरा और आगरा-जयपुर रेल रूट पर असर पड़ा। इससे 9 ट्रेनें पूरी तरह से और 3 ट्रेन आंशिक रूप से रद्द कर दी गईं। इसके अलावा दो ट्रेनों को बयाना-आगरा होकर डायवर्ट किया गया। लोगों को अपनी जर्नी रद्द करनी पड़ी।

Protesters on railway track in Jat movement, Rajasthan

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post