` जानिए अच्छे दिन को लेकर किसने मारा पीएम पर ताना

जानिए अच्छे दिन को लेकर किसने मारा पीएम पर ताना

BSP.NASIMMUDDIN SIDIQUI share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता को बताना चाहिए कि उनके अच्छे दिन कब आएंगे। गरीबों के बैंक खाते में कब तक विशेष बीस-बीस लाख रूपए पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि जो प्रधानमंत्री अपने पत्नी के अच्छे दिन नहीं ला सके । उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया वह देश के लिए भला क्या ख़ाक अच्छे दिन लाएगा। बसपा राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी में कहां है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं झूठे आश्वासन हो वह वादे पर सत्ता में आए हैं उन्हें उन्हें जनता को छला है। अब अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए वह भाजपा को आगे कर विवादित मामलों को हवा देने में हैं । सबसे पहले घर वापसी,इसके बाद बीफ मीठ व अब गौ रक्षा के नाम पर देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाने का काम कर रहे हैं । दलित व मुस्लिमों का उत्पीडन किया जा रहा है गाजियाबाद में बीफ मीठ के बहाने अखलाक की हत्या की गई। इसी तरह से देश के अन्य कई शहरों में बड़ी घटनाएं की गई । लव जेहाद के बहाने सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने गया। बसपा राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि अब यूपी ,उत्तराखंड, पंजाब के चुनाव होने जा रहे हैं तो भाजपा की कोशिश और अधिक सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने की है । उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय को समझना होगा कि वह किसके साथ खड़े होकर सांप्रदायिक ताकतो को सत्ता से दूर रख सकते है। उन्होंने सवाल किया कि क्या मुस्लिम उन राजनीतिक दलों के साथ खड़े होकर भाजपा जैसी सांप्रदायिक पार्टी को को आगे बढ़ने से रोक सकते हैं। जिनके पास अपना कोई आधार वोट नहीं है। या फिर बहुजन समाज पार्टी के साथ खड़े होकर भाजपा को रोका जा सकता है। जिसके पास अपना दलित व दबे कुचले समाज का मजबूत आधार वोट है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि उत्तराखंड में हरीश रावत की सरकार वैसी ही नहीं बचाई गई । हरीश रावत की सरकार को उत्तराखंड की उन्नति व सांप्रदायिक ताकतो के मंसूबो पर पानी फेरने के लिए बचाया गया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय दलित व दबे कुचले अन्य समाज के लोगों के साथ वोटिंग के समय एकजुटता दिखाएं तो निश्चित रुप से उत्तराखंड में भी बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी उन्होंने कहा कि जब बहुजन समाज पार्टी की उत्तराखंड में सरकार होगी तो यहां पर दलित मुस्लिम व अन्य समाज के लोगों को उनका हक मिलेगा । उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को आगाह किया कि यदि वह इस बार के चुनाव में भी मौका चूक गए तो फिर सत्ता की कुंजी हाथों में लेने का अवसर कभी नहीं मिल पाएगा । उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बन रही है । बसपा सुप्रीमो मायावती को उत्तराखंड की जनता से उम्मीद है कि यहां की जनता भी इस बार बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनवाएगी । बसपा के प्रदेश प्रभारी प्रदीप जाटव ने कहा कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं। जिस कारण भाजपा के रणनीतिकारों ने दलित समुदाय के लोगों पर डोरे डालना शुरू कर दिया है। उन्हें तमाम झांसे दिए जा रहे है । कहा जा रहा है कि परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दिलाई जाएगी ।उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा ।उनको निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। उनके मकान बनवाए जाएंगे ।लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है । आज चुनावी मकसद से ही धोखा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी दलितों के हितों के लिए संघर्ष कर रही है । देश के किसी भी कोने में दलितों पर अत्याचार होता है तो सबसे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ही राष्ट्रीय स्तर पर अपना विरोध जताती है। सराय सभा में बसपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार उत्तराखंड बसपा के संयोजक चौधरी चरण सिंह खानपुर बसपा विधान सभा संयोजक मुफ्ती रियासत, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के संयोजक मुकर्रम अंसारी व अन्य कई नेताओं ने संबोधित किया। इस दौरान मंगलौर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी, झबरेड़ा के विधायक हरिदास ,ज्वालापुर विधान सभा संयोजक मुल्कीराज, भगवानपुर बसपा विधान सभा संयोजक तीरथ प्रधान, रानीपुर बसपा विधानसभा संयोजक प्रशांत राय आदि मौजूद रहे।
BSP.NASIMMUDDIN SIDIQUI

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post