` जानिए पैरों में बिछिया पहनने के वैज्ञानिक कारण

जानिए पैरों में बिछिया पहनने के वैज्ञानिक कारण

JEWELLARY share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, जयपुर: माथे की बिंदी से लेकर, पांव में पहनी जाने वाली बिछिया तक, हर एक वस्तु का अपना ही महत्व है। परंपराओं के साथ-साथ इन आभूषण एवं श्रृंगार सामग्री का कुछ ना कुछ वैज्ञानिक महत्व भी है जो महिलाओं के स्वास्थ्य पर प्रभाव डालता है। भारत में शादी के बाद औरतों द्वारा बिछिया पहनने का रिवाज है। कई लोग इसे सिर्फ शादी का प्रतीक और परंपरा मानते हैं लेकिन इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण भी है। इस बिछिया का गर्भाशय से जुड़ा संबंध। शास्त्रों में लिखा है, दोनों पैरों में चांदी की बिछिया पहनने से महिलाओं को आने वाला मासिक चक्र नियमित हो जाता है। इससे महिलाओं को गर्भ धारण में आसानी होती है। चांदी विद्युत की अच्छी संवाहक मानी जाती है। धरती से प्राप्त होने वाली ध्रुवीय ऊर्जा को यह अपने अंदर खींच पूरे शरीर तक पहुंचाती है, जिससे महिलाएं तरोताजा महसूस करती हैं। इसी तरह साइंस ने बताया है कि पैरों के अंगूठे की तरफ से दूसरी अंगुली में एक विशेष नस होती है जो गर्भाशय से जुड़ी होती है। यह गर्भाशय को नियंत्रित करती है और रक्तचाप को संतुलित कर इसे स्वस्थ रखती है। बिछिया के दबाव से रक्तचाप नियमित और नियंत्रित रहता है और गर्भाशय तक सही मात्रा में पहुंचता रहता है। यह बिछिया अपने प्रभाव से धीरे-धीरे महिलाओं का मासिक-चक्र नियमित करती है। बिछिया महिलाओं के प्रजनन अंग को भी स्वस्थ रखने में भी मददगार है।

JEWELLARY

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post