इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: अभिनेत्री माही गिल को रिजर्व रहना बहुत पसंद है। वो कहती हैं कि उन्हें लोग मिस्टीरियस इंसान कहते हैं। कई बार लोग माही के बारे में गलत विचार मन में ले आते हैं। माही कहती हैं कि उन्हें सबसे बुरा अनुभव मुंबई के एक होटल में फिल्म साहिब बीबी और गैंगस्टर की प्रमोशन के दारैान हुआ। हुआ यूं कि माही के हाथ में एक जूस का गिलास था जिसे देखकर लोगों ने अनुमान लगाया कि वो हार्ड ड्रिंक है। वहीं बातचीत का सिलसिला चला तो एक सीन को एक्ट करते हुए डायलॉग कहा। अगले दिन अखबारों में आया कि माही पीकर इवेंट में आईं। साथ ही मेरे पिता के हवाले से झूठा बयान डाला। कहा, माही को रिहैब सेंटर भेज देना चाहिए। हैरानी इस बात से थी कि माही के पिता को गुजरे अरसा हो गया है।