` जालंधरःराष्ट्रीय सिख संगत ने अफगानिस्तान में हिंदुओं और सिखों पर हुए हमले की कड़ी निंदा
Latest News


जालंधरःराष्ट्रीय सिख संगत ने अफगानिस्तान में हिंदुओं और सिखों पर हुए हमले की कड़ी निंदा

share via Whatsapp

 

इस्लामिक आतंकवाद का सबुत है यह हमलाः अमरी

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः राष्ट्रीय सिख संगत जालंधर ने अफगानिस्तान में हुए हिंदुओं और सिखों पर हुए आत्मघाती हमले के विरोध में एडिशनल डिप्टी कमिश्रर जसबीर सिंह को संयुक्त राष्ट्रीय संघ महासचिव के नाम का ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर राष्ट्रीयसिख संगत महानगर के संगरक्षक अमरजीत सिंह अमरी ने  इस घटना की कड़े शब्दो में निंदा करते हुए कहा कि यह आतमघाती हमला इस्लामिक आतंकवाद का सबूत है। जिसमें 20 से अधिक सिख व हिंदुओं का कत्ल हुआ है। अमरी ने कहा कि हिंदु व सिख शान्ति प्रिय ढंग से जलालाबाद में वहां के राष्ट्रपति से अशरफ गनी से मिलने जा रहे थे। आतंकमादियों ने सोची समझी साजिश के तहत सिख नेता अवतार सिंह खालसा को निशाना बनाया गया है। यहा बताना जरुरी है कि अवतार सिंह खालसा अक्तुबर में होने वाले संसदयीय चुनाव में हिस्सा लेने वाले थे। अमरी ने कहा कि अफगानिस्तान में इस हमले को वहां की सरकार की नाकामयाबी साबित होती है। उन्होने कहा कि वहां पर सिख व हिंदु सुरक्षित नही है। अमरी ने कहा कि इस हादसे में मरने वाले लोगों की आत्मिक शान्ति के लिए वाहेगुरु से अरदास करती है कि सभी को अपने चरणों में जगह दे। और इस दुख की घड़ी में परिवार को उभरने की शक्ति प्रदान करें। अमरी ने कहा कि वह प्रभु से कामना करते है कि घायल जल्दी से जल्दी ठीक हो जाए। अमरी ने भारत सरकार के माध्यम से मांग की है अफगानिस्तान सरकार हिंदुओं व सिखों के जानमाल की सुरक्षा को यकीनी बनाएं। इस अवसर पर राष्ट्रीय सिख संगत जालंधर के महानगर के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह,संगठन मंत्री देवकीनंदन ठुकराल,उपाध्यक्ष सुखजिंदर सिंह हीरा,रोकसी उप्पल,राजेश मुरगई,बलविंदर सिंह अन्य लोग उपस्थित थे। 


OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी