` जालंधरः विजीलैंस विभाग का नगर निगम कार्यालय पर छापा,अवैध कालोनियों का रिकार्ड खगांलने में जूटी टीम

जालंधरः विजीलैंस विभाग का नगर निगम कार्यालय पर छापा,अवैध कालोनियों का रिकार्ड खगांलने में जूटी टीम

Jalandhar: Vigilance department raided the municipal corporation office, records of illegal colonies share via Whatsapp



Jalandhar: Vigilance department raided the municipal corporation office, records of illegal colonies


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
शहर के नगर निगम जालंधर में मुख्यालय पर विजीलैंस विभाग ने छापा मारी की है। पिछले कुछ दिनों पहले स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा बिल्डंग ब्रांच के 8 और फायर ब्रिगेड के एक अफसर को सस्पैंड किए जाने के बाद विजीलैंस विभाग भी हरकत में आ गया है। विजीलैंस विभाग की टीम नगर निगम जालंधर शहर के सीधे ज्वाइंट कमिश्नर शिखा भगत के दफ्तर पहुंची। वहां उन्होंने नाजायज कालोनियों और निर्माणों की फाइलें तलब की है। जानकारी के मुताबिक विजीलैंस विभाग के एसपी की अगुवाई में पूरी नगर निगम की टीम ने अवैध कालोनियों औऱ निर्माणों की फाइलें खंगालना शुरू कर दिया है। इससे बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों में खलबली मच गई है। हालांकि पहले से ही दोनों एसटीपी समेत एमटीपी, एटीपी और इंस्पैक्टर सस्पैंड चल रहे हैं। फिलहाल विजीलैंस की टीम ज्वाइंट कमिश्नर शिखा भगत से बिल्डिंग अफसरों के साथ फाइलों ढुंढने के लिए कहा गया कि स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने 14 जून को जालंधर में अवैध कालोनियों और निर्माणों की जांच की थी, उन्होंने मौके पर ही 8 अफसरों को सस्पैंड कर दिया था। वही विजिलेंस के अधिकारियों को लद्धेवाली न्यू बेअंत नगर क्षेत्र में अभी भी चोरी छिपे चल रहे अवैध निर्माण कार्येा के बारे में पता चला। जो अभी भी लगातार चल रहा है। जिसके बारे में निगम अधिकारी चुपी साधे हुए है।

Jalandhar: Vigilance department raided the municipal corporation office, records of illegal colonies

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post