` जालंधर में डेंगू का कहर, दो की मौत

जालंधर में डेंगू का कहर, दो की मौत

two dead in jalandhar cause of dengu share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: महानगर में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर लोगों की जान लेने लगा है। गुरुवार को डेंगू से दो और लोगों की मौत की खबर है। हालांकि एक सप्ताह पहले डेंगू से महिला की मौत का आंकड़ा जोड़ा जाए तो मृतक संख्या तीन हो जाएगी। डेंगू से हुई इन मौतों से सेहत विभाग के सभी दावों की पोल खुल गई है। लवप्रीत कौर पुत्री बचित्र सिंह निवासी नंदनपुर कालोनी को एक माह पहले डेंगू की शिकायत हुई थी। इलाज के बाद हालत में सुधार आया तो परिजन अस्पताल से घर ले गए। गत दिवस लवप्रीत की तबीयत फिर बिगड़ गई। परिजन सेक्रेड हार्ट अस्पताल ले गए जहां देररात उसकी मौत हो गई। लवप्रीत के पिता ड्राइवरी करते हैं। इसी तरह पिंकी निवासी नंदनपुर की मौत भी डेंगू के कारण हो गई। परिजनों का कहना है कि पिंकी भी डेंगू से पीडि़त थी। डेंगू का कहर यही नहीं थमा और एक महिला की जान चली गई। महिला की पहचान शोभा पत्नी डेविड के रूप में हुई। शोभा के परिजनों का कहना है कि शोभा की हालत भी डेंगू के कारण काफी बिगड़ गई थी और एक सप्ताह पहले उसने दम तोड़ दिया।   

two dead in jalandhar cause of dengu

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post