इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: नकोदर से आने वाला डीएमयू सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर चढ़ गया। बताया जाता है कि ड्राइवर से डीएमयू की ब्रेक नहीं लगी, जिसकारण ये हादसा हुआ। डीएमयू लकड़ी वाले स्टॉपेज को तोड़कर प्लेटफार्म पर चढ़ गया। हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। सूचना के बाद मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू की। हादसा रात करीब दो बजे हुआ। डीएमयू प्लेटफार्म नंबर पांच पर डीजल चेक के कारण फ्यूल प्वाइंट पर आया था। इस दौरान ड्राइवर नितिन भल्ला से ब्रेक नहीं लगी और ये हादसा हो गया। ट्रैन ऊपर चढ़ दीवार से टकरा पटरी से उतर गई। ड्राइवर नितिन के घुटने में चोट आई है और वे अस्पताल में भर्ती है।