` जालंधर के डीसी ने दी कई केटेगिरी को खोलने की ईजाजत, देखे लिस्ट

जालंधर के डीसी ने दी कई केटेगिरी को खोलने की ईजाजत, देखे लिस्ट

Jalandhar DC gave permission to open many categories, see list share via Whatsapp

Jalandhar DC gave permission to open many categories, see list

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
पंजाब सरकार के आदेश के बाद जालंधर के डीसी वी.के शर्मा ने रेस्त्रां और हलवाई की दुकानों को खोलने की मंजूरी दे दी है। लेकिन अब पब बार फिलहाल बंद ही रहेंगे। अभी लॉकडाउन पूरी तरह से नहीं खुला है लेकिन जिले के रेस्त्रां, फूड ज्वाइंट और हलवाई अब खाने पीने का सामान बेच पाएंगे। उन्हें लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाना होगा। मंजूरी होम डिलिवरी की है। आप फैमिली के साथ घर से बाहर नही निकलेगें। डीसी वीके शर्मा ने रेस्तरां, हलवाई, आईसक्रीम, जूस और बेकरी की दुकानों को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खोलने की मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी सिर्फ और सिर्फ होम डिलिवरी पर लागू होगी। खाने पीने की जगहें खुलने पर जालंधर शहर का माहौल बदल जाएगा। जोमेटो, स्वीगी और बाकी होम डिलिवरी करने वाले कर्मियों को काम मिलना शुरू हो जाएगा।
इस आदेश से पहले भी डीसी ने कई आदेश जारी किएः
जालंधर शहर के बाजारों में अब रौनक नजर आती दिखाई दे रही है। बहुत सारी मंजूरियां एक ही झटके में मिल गई हैं। डीसी ने रात 11 बजे एक के बाद एक कुल 9 आदेश जारी किए।
किन-किन को मिली मंजूरी
 1.     दवा की दुकानेः आम दुकानों की दवा की दुकानें भी सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खुल सकेंगी। दवा पर्ची पर मिलेगी। लोगों को पैदल जाना होगा। घर का एक ही सदस्य बाहर दवा लाने जा सकता है इत्यादि-इत्यादि।

2.     शराब के ठेकेः शराब के ठेके तो अब सुबह 7 बजे खुलेंगे और शाम 6 बजे तक बिक्री कर सकेगें।

3.     मंडी फैंटनगंजः यह मंडी पहले सुबह 5 से 11 बजे तक ग्राहकों को सामान बेच रही थी। अब इसका समय भी सुबह 7 से शाम 6 बजे तक किया जाता है। दुकानदार आराम से 7 से शाम 6 बजे तक जा सकेंगे।

4.     कंटेनमेंट जोन के बाहर की सारी दुकानेः मॉल और शहर की बाकी बड़ी मार्केट को छोड़ गली मोहल्ले की करियाना, अकेली दुकानें, मोबाइल इत्यादि की वह दुकानें जिन्हें पहले मंजूरी मिल चुकी है और जो पहले सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खुल रही थीं, अब शाम 6 बजे तक खुलेंगी।

5. इलेक्ट्रिशियन, एसी रिपेयर, पलंबर, ऑटो मेकेनिक, कंप्यूटर रिपेयर, मोबाइल रिपेयर, इनवर्टर रिपेयर, कार्पेंटर, वाटर प्यूरिफायर, वेल्डिंग का काम, नए टायरों की सप्लाई या पेंचर का काम और साइकिल रिपेयर वाले मेकेनिक। सभी कर्फ्यू पास के बिना सुबह 7 से रात 7 बजे तक ग्राहक के घर जाकर होम सर्विस दे सकते हैं। अगर वह दुकान चलाते हैं उन्हें सुबह 7 से शाम 6 बजे तक दुकान खोलने की मंजूरी मिल गई है। पहले दुकान बंद करने का समय दोपहर 3 बजे था।

6. डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के 6 सत्संग घर क्वैरन्टीन फेसिलिटी घोषित किए गएः करतारपुर 200, नुस्सी 100, भोगपुर 100, ब्यास 100, चोकां 50 और लोहियां 50। यानी जिले की कुल क्वैरन्टीन केपेसिटी में 600 बेड और जोड़ दिए गए हैं।

7. रेस्त्रां, हलवाई और खाने पीने की चीजों की होम डिलिवरी को मंजूरी।

8. इंडस्ट्री को चलने में मददगार कुल 8 तरह की सेवाओं/सामान को जरुरी सामान और सेवाओं (Essential goods and services) में जोड़ा गया।

9- मिल स्टोरः जो फैक्ट्रियों में इस्तेमाल होने वाले टूल, ल्युब्रिकेंट, हार्डवेयर व अन्य सामान सप्लाई करते हैं। ( दुकानदार डोर डिलीवरी ही करें)

10- कैमिकल, एढेसिव (Adhesive) सप्लायर। जो इंडस्ट्री को कच्चा माल बेचते हैं।

11- पिग आयरन और कबाड़ (Scrap) कारोबारी

12- सेनिटरी सप्लाई करने वाले

13- कंस्ट्रक्शन में इस्तेमाल होने वाला सामान जैसे सीमेंट, ईंट, रेत, प्लाईवुड, लकड़ी, शीशा इत्यादि। बिल्डिंग बनाने में जो जो सामान इस्तेमाल होता है।

14- इनवर्टर सप्लाई भी की जा सकेगीं

15- पैकेजिंग मटीरियलः इसमें गत्ते की फैक्ट्रियों वालों को काफी राहत मिली है। टेप, गत्ता, कागज, लकड़ी, सिलिका जेल, स्टीकर इत्यादि बेचने वाले खुलेगें।

16- इंडस्ट्रियल और एक्सपोर्ट गोदाम

Jalandhar DC gave permission to open many categories, see list

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post