` जालंधर मोबाईल विंग के ईटीओ भोगल ने पकड़ी 293 पेटी अवैध शराब

जालंधर मोबाईल विंग के ईटीओ भोगल ने पकड़ी 293 पेटी अवैध शराब

Jalandhar Mobile Wing E.T.O Bhogal caught 293 illegal liquor share via Whatsapp

Jalandhar Mobile Wing E.T.O Bhogal caught 293 illegal liquor


शाहकोट थाने में आरोपियों के खिलाप दर्ज कराई गई एफआईआर

मोबाईल विंग के ज्वांईट डायरेक्टर बीके विरदी के निर्देशों पर आबकारी व कर कमिश्रनर पवनजीत सिंह की अगुवाई में दिया गया आप्रेशन को अंजाम


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
आबकारी व कराधान विभाग के जालंधर मोबाईल विंग के ईटीओ अवनीत भोगल ने शाहकोट में चैकिंग दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में चंडीगढ  में बिकने वाली अवैध शराब को पकड़ा है। मोबाईल विंग के ज्वाईंट डायरेक्टर बीके विरदी के दिशा निर्देशों पर सहायक आबकारी व कर कमिश्रनर पवनजीत सिंह की अगुवाई में मोबाईल विंग के ईटीओ अवनीत भोगल ने चैकिंग दौरान एक ट्रक नंबर पीबी-10 FF 5259 को रोककर चैक किया तो उसमें भारी मात्रा में शराब भरी थी। बताते है चंडीगढ़ में बिकने वाली शराब को अवैध तरीके से पंजाब लाया जा रहा था। ईटीओ ने पुलिस टीम की मदद से ट्रक को हिरासत में लेकर अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी। ट्रक के अंदर से 293 बाक्स विह्स्की बरामद की गई है। ट्रक से 238 बाक्स 999 पावर स्टार फाईन विह्स्की, 55 बाक्स राजधानी विह्स्की बरामद हुई है। ईटीओ भोगल ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शाहकोट एसक्साईज के सर्किल इंस्पेक्टर दविंदर सिंह को सुपूर्द कर दी है। इंस्पेक्टर ने शहाकोट थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। बताते है कि विभाग को सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ में बिकने वाली शराब पंजाब में लाकर तस्करी की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर ईटीओ भोगल को स्पैशल तैनात करके तस्करों पर नकेल डालने की कोशिश की गई है।

Jalandhar Mobile Wing E.T.O Bhogal caught 293 illegal liquor

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post