` जालंधर : रोड स्वीपिंग मशीन के इंतजार में लटकी हाउस की मी‍टिंग, 200 से ज्यादा काम रुके

जालंधर : रोड स्वीपिंग मशीन के इंतजार में लटकी हाउस की मी‍टिंग, 200 से ज्यादा काम रुके

Jalandhar: Meeting of house in waiting due to road sweeping machine, more than 200 works stopped share via Whatsapp

Jalandhar: Meeting of house in waiting due to road sweeping machine, more than 200 works stopped


इंडिया न्यूज़ सेंटर.जालंधर :
रोड वीपिंग प्रोजेक्ट शुरू करवाने के लिए नगर निगम हाउस की मीटिंग में देरी की जा रही है। इस कारण डवलपमेंट के करीब 200 काम रुक गए हैं। इनके एस्टीमेट तैयार हो चुके हैं और हाउस की मंजूरी के बाद ही टेंडर लगेंगे। हाउस की मीटिंग हुए पहले ही सात माह से ज्यादा का समय हो चुका है। विकास के मुद्दे पर डेढ़ साल में ही विपक्ष के निशाने पर आया कांग्रेस निगम हाउस मीटिंग बुलाने से पहले रोड स्वीपिंग प्रोजेक्ट शुरू कर लेना चाहता है। स्मार्ट सिटी के तहत खरीदी गई रोड स्वीपिंग मशीन की डिलिवरी पहले दो अक्टूबर, फिर 10 अक्टूबर को आने की बात कही गई और अब 17 अक्टूबर को आने का दावा किया जा रहा है। मेयर जगदीश राजा इस इंतजार में हैं कि रोड स्वीपिंग मशीन आ जाए तो प्रोजेक्ट शुरू करवाकर हाउस में विपक्ष का सामना किया जाए। अकाली-भाजपा सरकार के समय शुरू हुआ रोड स्वीपिंग प्रोजेक्ट मेयर राजा ने ही बंद करवाया था। उन्होंने मेयर सुनील ज्योति के समय शुरू हुआ प्रोजेक्ट महंगा बताया था और दावा किया था कि इसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी है। मेयर राजा का प्लान है कि वह रोड स्वीपिंग प्रोजेक्ट शुरू करवाकर हाउस की मीटिंग में जाएं, जहां अकाली-भाजपा के प्रोजेक्ट को गलत साबित करें। इस चक्कर में मीटिंग की घोषणा नहीं हो पा रही और हाउस का एजेंडा बड़ा होता जा रहा है। बीएंडआर और ओएंडएम डिपार्टमेंट में डवलपमेंट वर्क की फाइलें अब धूल फांकने लगी हैं। सड़क, पानी, सीवरेज के करीब 200 काम पास करवाने के लिए फाइलें तैयार हैं, लेकिन हाउस की मीटिंग बुलाने का अता-पता नहीं है।

 कूड़े और सफाई के मुद्दे पर घेर रहे अपने ही पार्षद

मेयर के लिए यह भी बड़ी मुश्किल है कि हाउस में उन्हें विपक्ष से ज्यादा खतरा अपने ही पार्टी के पार्षदों से है। कूड़े के डंपों और वार्ड में सफाई के मुद्दे पर पार्षद एक साल से नाराजगी जता रहे हैं। वार्डों में सफाई के लिए मुलाजिम नहीं मिल रहे। डंपों से कूड़ा नहीं उठाया जा पा रहा। कूड़े से खाद बनाने के लिए पिट्स बनाने का भी विरोध हाउस की मी¨टग में झेलना पड़ सकता है। काम पास न होने से पार्षद जनविरोध का सामना कर रहे हाउस की मीटिंग में देरी के कारण शहर में डवलपमेंट के 200 से ज्यादा काम पास नहीं हो पा रहे। इनमें सड़कें, पानी की सप्लाई लाइन, सीवरेज और ट्यूबवेल के काम प्रमुख हैं। विकास कार्य पास न होने से पार्षदों को जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस बार हाउस में नए पार्षदों की गिनती काफी ज्यादा है। निगम के कामों में देरी आम बात है लेकिन नए पाषर्दों के लिए जनता को संभालना मुश्किल हो रहा है। पार्षद जनविरोध के दबाव में मेयर के खिलाफ कई बार आवाज उठा सके हैं

Jalandhar: Meeting of house in waiting due to road sweeping machine, more than 200 works stopped

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianewscenter

Leave a comment






11

Latest post