` जालंधर : GOG की शिकायतों पर नहीं हो रही कार्रवाई, DC ने अफसर को लगाई लताड़
Latest News


जालंधर : GOG की शिकायतों पर नहीं हो रही कार्रवाई, DC ने अफसर को लगाई लताड़

Jalandhar: Action not being taken on GOG complaints, DC tortures officer share via Whatsapp

Jalandhar: Action not being taken on GOG complaints, DC tortures officer

 

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः पंजाब सरकार की तरफ तैनात किए गार्जियन्स ऑफ गवर्नेंस (जीओजी) फीडबैक के रूप में दी गई शिकायत पर सरकारी अफसर कार्रवाई नहीं कर रहे। इसको लेकर डीसी वरिंदर शर्मा ने जिलास्तरीय मीटिंग में नाराजगी जताई है। डीसी ने अफसरों को लताड़ लगाते हुए कहा कि जीओजी सरकार के आंख व कान के रूप में काम कर रहे हैं। उनकी दी गई शिकायतों पर तुरंत एक्शन लिया जाए। डीसी ने सभी एसडीएम को कहा कि वो जीओजी की तरफ से दी जा रही शिकायतों की निजी स्तर पर निगरानी करें ताकि उन्हें दूर करने में कोई लापरवाही न बरती जाए। इसके बावजूद अगर कोई लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में हुई मीटिंग में डीसी ने कहा कि प्रशासन व सरकार के कामकाज के बारे में जीओजी अहम जानकारियां उपलब्ध करा रहे हैं। अफसरों को निर्धारित समय में उनकी दी जानकारी का निपटारा करना चाहिए। इस मीटिंग में जीओजी के जिला प्रमुख सेवामुक्त मेजर जनरल बलविंदर सिंह ने जिले में उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। जीओजी तहसील प्रमुख सेवामुक्त कर्नल बलबीर सिंह, कर्नल बचन सिंह, कर्नल विजय कुमार आदि ने अलग-अलग महकमों से जुड़े मुद्दों के बारे में जानकारी दी।

Jalandhar: Action not being taken on GOG complaints, DC tortures officer

OJSS Best website company in jalandhar
Source: Indianewscenter

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी