` जियो का 810 जीबी डाटा लेने के लिया करना होगा यह काम

जियो का 810 जीबी डाटा लेने के लिया करना होगा यह काम

Geo has to take 810 GB data to get it done share via Whatsapp


इंडिया न्यूज सेंटर, दिल्लीः

रिलायंस जियो ने बाजार में आने के साथ डाटा युद्ध छेड़ दिया। पहले हैप्पी न्यू ईयर ऑफर फिर समर सरप्राइज और अब धन धना धन जैसे कई ऑफर भी पेश हुए। फरवरी में प्राइम मेंबरशिप की घोषणा के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को 19 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक के ऑफर दे रही है थी लेकिन धन धना धन के लॉन्च होने के बाद ये प्लान जियो की वेबसाइट पर नहीं दिख रहे है। वहीं अब कंपनी ने 9,999 रुपये का नया प्लान पेश किया है।
क्या है 810 जीबी डाटा वाला प्लान ?
यदि आप 9,999 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो आपको 810 जीबी 4जी डाटा मिलेगा और इसकी वैधता 420 दिन यानी 14 महीनों की होगी। हालांकि यह प्लान प्राइम मेंबर के लिए है। वहीं नॉन प्राइम मेंबर को 750 जीबी डाटा मिलेगा और वैधता 12 महीने होगी। बता दें कि इससे पहले 9,999 रुपये के रिचार्ज पर कंपनी प्राइम मेंबर को 750 जीबी डाटा 12 महीनों के लिए दे रही थी। इसके अलावा भी कंपनी कई पुराने पर ज्यादा डाटा दे रही है। बता दें कि जियो के ग्राहक हर महीने 110 करोड़ जीबी डाटा का इस्तेमाल करते हैं। इसकी जानकारी खुद कंपनी ने सोमवार को अपने बयान में कहा। कंपनी के मुताबिक फरवरी में जहां ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ थी वहीं अब जियो के ग्राहकों की संख्या 10.89 करोड़ हो गई है।

Geo has to take 810 GB data to get it done

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post