` जिलाधीश ने कोटपा का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्त कारवाई के दिए आदेश

जिलाधीश ने कोटपा का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्त कारवाई के दिए आदेश

DC BATS FOR STRICT ACTION AGAINST VIOLATORS OF COTPA share via Whatsapp

DC BATS FOR STRICT ACTION AGAINST VIOLATORS OF COTPA

ASKS POLICE AND HEALTH DEPARTMENT TO WORK IN UNISON WITH EACH TO CRACKDOWN ON PERPETRATORS



स्वास्थ्य और पुलिस विभाग को मिलकर काम करने के लिए कहा

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः 
जिलाधीश  वरिन्दर कुमार शर्मा ने स्वास्थ्य और पुलिस विभाग को हिदायत दी है, कि कोटपा (द सिगरेट एंड अंडर तंबाकू प्रोडक्ट (प्रोहबेशन आफ एडवरटाईजमैंट एंड रैगूलेशन आफ ट्रेड एंड कामर्स, प्रोड1शन, स्पलाई एंड डिस्ट्रीब्यूशन) एक्ट का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्ती से पेश आया जाये। कोटपा एक्ट को पूर्ण रूप में लागू करने के लिए हुई बैठक के दौरान जिलाधीश ने कहा कि एक्ट का उल्लंघन करने वाले मानवीय स्वास्थ्य के लिए गंभीर संकट पैदा कर रहे है। उन्होनें कहा कि कोटपा का उल्लंघन किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जायेगा। स्वास्थ्य और पुलिस विभाग को मिलकर कोटपा को सही अर्थों में ज़मीनी स्तर पर लागू करने पर ज़ोर देते हुए जिलाधीश ने कहा कि दोनो विभाग तालमेल टीमें बनाकर अपेक्षित कार्यवाही करे। उन्होनें कहा कि इस संबंधी दोनों विभागों की तरफ से की गई कार्यवाही पर निजी तौर पर निगरानी रखेगें। जिलाधीश ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर त बाकू के प्रयोग को रोकने के लिए विशेष टीमों का गठन भी किया जाना चाहिए , ताकि सार्वजनिक स्थानों की अचानक जांच करने और त बाकू एक्ट का उल्लंघन करन वालो के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके । इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधीश डा. भूपिन्दरपाल सिंह, सिवल सर्जन डा. आर.एस. रंधावा, मैडीकल सुपरडैंट डा.के.एस. बावा, डा. तरसेम सिंह, ए.डी.सी. पी. पुलिस गौतम सिंघल,, एस.पी. आर.एस. चीमा उपस्थित थे।

DC BATS FOR STRICT ACTION AGAINST VIOLATORS OF COTPA

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post