` जिलाधीश ने विरसा विहार को बहुउदेश्यी अजायब घर के तौर पर विकसित करने पर दिया जोर
Latest News


जिलाधीश ने विरसा विहार को बहुउदेश्यी अजायब घर के तौर पर विकसित करने पर दिया जोर

DC BATS FOR DEVELOPING ‘VIRSA VIHAR’ ON THE LINES OF MULTIPURPOSE HERITAGE MUSEUM share via Whatsapp

DC BATS FOR DEVELOPING ‘VIRSA VIHAR’ ON THE LINES OF MULTIPURPOSE HERITAGE MUSEUM

·        MOVE AIMED AT MAKING OUR YOUNGER GENERATIONS ABREAST ABOUT OUR GLORIOUS CULTURAL HERITAGE

मुख्य उदेश्य युवा पीढी को अमीर संस्कृति से जोड़ना

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
जिलाधीश जालंधर वरिन्दर कुमार शर्मा ने कहा कि विरसा विहार को बहुमंतवी अजायब घर के तौर पर विकसित करने के लिए संजीदा यत्न किये जाएँ जिससे अलग -अलग सांस्कृतिक गतिविधियों से युवा पीढी को जोड़ा जा सके। विरसा विहार में जिला सांस्कृतिक और साहित्य सोसायटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधीश ने कहा कि विरसा विहार को इस क्षेत्र के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों केंद्र के तौर पर विकसित किया जायेगा। उन्होनें कहा कि जिला प्रशासन जल्द ही व्यापक प्रोग्राम बनाएगा जिसमें विरसा विहार राज्य की अमीर संस्कृति के बारे में आने वाली पीढीयों को बताने में अहम भूमिका निभा सकेगा। उन्होनें कहा कि विरसा विहार को सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। जिलाधीश ने लोगों को इस नेक कार्य में अधिक से अधिक सहयोग देने के लिए कहा, साथ ही पुरातन चीजों, हाथ, हाथों और अन्य चीजें को म्युज़ियम में प्रदर्शित करना चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन ने विरसा विहार को सांस्कृतिक केंद्र के तौर पर विकसित करने के लिए लोगों के प्रयत्नों को भी मान्यता दी जायेगी। श्री शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में अधिक से अधिक गतिविधियां विरसा विहार में करवाई जाएंगी जिससे राज्य के युवाओं को अमीर संस्कृति के साथ जोड़ा जा सके। इस अवसर पर ज्वाईट कमिशनर नगर निगम जालंधर आशिका जैन, आफिस सचिव कैप्टन इन्द्रजीत सिंह धामी, डा.इन्दरजीत सिंह, डा.सुचारिता शर्मा, वैटर्न पत्रकार दीपक जालंधरी, एस.पी.लुथर और अन्य भी उपस्थित थे।

DC BATS FOR DEVELOPING ‘VIRSA VIHAR’ ON THE LINES OF MULTIPURPOSE HERITAGE MUSEUM

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी