` जिलाधीश व पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में जिला निवासियों ने जालन्धर को नशा मुक्त बनाने की ली शपथ

जिलाधीश व पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में जिला निवासियों ने जालन्धर को नशा मुक्त बनाने की ली शपथ

DISTRICT LEVEL FUNCTION ORGANIZED TO MARK INTERNATIONAL DAY AGAINST DRUG ABUSE share via Whatsapp

LED BY DC, CP AND SSP JALANDHAR RESIDENTS PLEDGE TO MAKE DISTRICT COMPLETELY DRUG FREE

·        DISTRICT LEVEL FUNCTION ORGANIZED TO MARK INTERNATIONAL DAY AGAINST DRUG ABUSE



रैड क्रास भवन में अर्तराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समागम करवाया

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
जिलाधीश वरिंदर कुमार शर्मा, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और सीनियर सुपरडैंट आफ पुलिस नवजोत सिंह माहल की नेतृत्व में हजारों नगर निवासियों ने जालन्धर जिले को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने के लिए जिम्मेदार नागिरक के तौर पर शपथ ली। जिला रैड क्रास भवन जालन्धर में नशा विरोधी और तस्करी दिवस को प्रभावशाली समागम के दौरान जिलाधीश, पुलिस कमिश्नर और एस.एस.पी ने सैकडों जिला निवासियों को शपथ दिलाई । इस अवसर पर जिला निवासियों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में पंजाब सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से जालन्धर जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों में पूरा सहयोग का भरोसा दिलाया । इस अवसर पर वांलटियरों ने कहा कि नशा करने वाले लोगों को इस दलदल से निकाल कर मुख्य धारा में लाने का प्रयत्न किया जाएगा ताकि वह भी राज्य की और समाजिक तरक्की में भागीदार बन सके । इस अवसर पर जिलाधीश, पुलिस कमिश्नर और एस.एस.पी ने लोगों से अपील की कि नशे के खिलाफ जंग को तब तक जारी रखा जाएगे जब तक जिले से नशे के कतरे कतरे को खत्म नहीं किया जाएगा । उन्होनें कहा कि इस अभियान का एक उदेश्य नशे को जिले से पूरी तरह खत्म करना है । उन्होनें कहा कि नेक काम में लोगों के सहयोग से ही सफलता हासिल की जा सकती है । जिलाधीश पुलिस कमिश्नर एवं एस.एस.पी ने नशे पर निर्भर लोगों एवं उनके माता पिता को भी अपील करते हुए कहा की वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए नशे के कलंक को हटाने के लिए आगे आये। उन्होने कहा कि डैप्पों मुहिम का उदेश्य नशे के आदी लोगों को इलाज के लिए प्रेरित करना है  ताकि वे भी अन्यों की तरह अपनी जिंदगी को सवार सके और राज्य के आॢथक एवं समाजिक विकास में सरगर्म भुमिका निभा सके। जिलाधीश पुलिस कमिश्नर एवं एस.एस.पी ने आगे कहा कि नशे पर निर्भर लोग कोई मुजरिम नही है बल्किी उनकों मुख्य धारा में लाने की जरूरत है उन्होने कहा कि नशे की सप्लाई लाईन को पहले ही काछा जा चुका है पर विश्व में यह पहली बर हो रहा है मि डैप्पों एवं बडे प्रोग्राम द्वारा लोगों को नशे के प्रति जागरूक करके नशे की मांग को समाप्त किया जा रहा है । उन्होने कहा कि इन प्रोग्रामों द्वारा नशे पर निर्भर लोगों एवं उनके परिवार वालों को नशा छोडाओं केन्द्र द्वारा दिये जा रहे ईलाज और काऊंसलिंग की सुविधा के प्रति जानकारी देने के अतिरिक्त पंजाब सरकार को इस मुदे पर फीड बैक भी भेजा जा रहा है। उन्होने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से नशे के विरूद्ध जागरूकता पैदा करने के लिए हर मौहलों, वार्डों और गांवों में 18 वर्ष से अधिक आयु के नौजवानों की सेना को तैयार करने करने का निर्णय किया गया है इस अवसर पर सरकारी सकैंडरी स्कूल गाखल के विद्यार्थियों द्वारा लोगों को नशे के प्रति नाटक एवं अन्य संस्कृतिक कार्याक्रम के द्वारा जागरूक किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह, डिप्टी कमिश्नर पुलिस गुरप्रीत सिंह, सिविल सर्जन डा गुरिंदर चावला एवं डा अमन सुद की ओर से भी संबोधित किया गया। इस अवसर पर उप-मंडल मैजिस्ट्रेट शायरी मल्हौतरा , अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर पुलिस सचिन गुप्ता, सहायक कमिश्नर पुसिल बिमल कांत, जिला शिक्षा अधिकारी हरविंदर पाल सिंह, जिला खेल अधिकारी बलविंदर सिंह, जिला प्रोग्राम अधिकारी अमरजीत सिंह भुल्लर, जिला गाईडैंस कांउसलर सुरजीत लाल, जगदीश कुमार, प्रो मिडा, पुर्व सहायक डायरैक्टर युवक सेवाओं कैप्टन इन्द्रजीत सिंह धामी, समाज सेविका डा सुषमा चावला, रंजना बांसल और परमिंदर बेरी, सचिव रैड क्रास परमजीत सिंह, कोच हरजिंदर सिंह, वरूण कुमार,  परमजीत पंमी, जसप्रीत सिंह, आन्द कांता, आन्द जिवाडी, युद्धविंदर सिंह, गुप्रीत सिंह बाजवा और अनूप कुमार , कुलविंदर गाखल और अन्य भी शामिल थे।

DISTRICT LEVEL FUNCTION ORGANIZED TO MARK INTERNATIONAL DAY AGAINST DRUG ABUSE

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post