` जिला प्रशासन कांपलैक्स के आस-पास होगा कंक्रीट वाली मज़बूत सडक़ का निर्माण

जिला प्रशासन कांपलैक्स के आस-पास होगा कंक्रीट वाली मज़बूत सडक़ का निर्माण

MAJOR REPRIEVE TO CITY RESIDENTS AS ROAD AROUND DISTRICT ADMINISTRATIVE COMPLEX TO GET MAKEOVER AT RS 60 LAKH share via Whatsapp

 MAJOR REPRIEVE TO CITY RESIDENTS AS ROAD AROUND DISTRICT ADMINISTRATIVE COMPLEX TO GET MAKEOVER AT RS 60 LAKH

·        DC ASKS MC AUTHORITIES TO CONSTRUCT THE CONCRETE ROAD AT THE EARLIEST FOR FACILITATING PEOPLE

डी सी के निर्देशों पर जल्दी ही काम होगा शुरू


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
शहर के लोगों को एक बड़ी राहत देते हुए जालंधर जि़ला प्रशासन जल्दी ही जि़ला प्रशासकी कांपलैक्स के आस-पास की सडक़ का निर्माण शुरू करने जा रहा है । इससे संबन्धित फैसला बीते दिन जालंधर के डिप्टी कमिशनर वरिन्दर कुमार शर्मा के नेतृत्व में हुई बैठक में लिया गया ।  बैठक  में डिप्टी कमिशनर के नगर निगम के उपस्थित आधिकारियों को निर्देश दिए थे कि यह सडक़ अपने रोज़मर्रा की काम-काज के लिए सरकारी कार्यालय आने वाले लोगों के लिए बहुत ज़रूरी है।  उन्होंने कहा था कि रोज़मर्रा की इस सडक़ से हज़ारों की संख्या के में लोग डी सी कार्यालय और अन्य  कार्यालय में काम-काज के लिए जाते हैं । उन्होंने कहा था कि सडक़ टूटी होने के कारण लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है जिस कारण इस सडक़ का निर्माण तत्काल तौर पर किया जाना बहुत ज़रूरी है ।  साथ ही उन्होंने नगर निगम के आधिकारियों को निर्देश दिया था कि रवायती लूक वाली सडक़ के स्थान पर यह सडक़ कंक्रीट से बनाई जाये जिससे यह लंबे समय तक टिक सके और लोगों को सुविधा हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यह काम तुरंत चालू कर निश्चित समय अनुसार पूर्ण किया जाना चाहिए । मीटिंग में उपस्थित नगर निगम के निगरान इंजीनियर अश्वनी चौधरी ने डिप्टी कमिशनर को बताया कि नगर निगम जल्दी ही इस काम के लिए करीब 60 लाख रुपए का टैंडर लगा रहा है। उन्होंने कहा कि यह काम निश्चित समय पर पूर्ण कर लिया जायेगा जिससे लोगों को होने वाली परेशानी को दूर किया जा सकेगा।

MAJOR REPRIEVE TO CITY RESIDENTS AS ROAD AROUND DISTRICT ADMINISTRATIVE COMPLEX TO GET MAKEOVER AT RS 60 LAKH

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post