` जिला प्रशासन किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार - डिप्टी कमिशनर, पुलिस कमिशनर और एस.एस.पी.

जिला प्रशासन किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार - डिप्टी कमिशनर, पुलिस कमिशनर और एस.एस.पी.

ADMINISTRATION FULLY GEARED UP FOR COMBATING ANY UNFORESEEN URGENCY- DC, CP AND SSP share via Whatsapp

ADMINISTRATION FULLY GEARED UP FOR COMBATING ANY UNFORESEEN URGENCY- DC, CP AND SSP

•    ASK PEOPLE TO NOT GET PANIC AND FOLLOW GOLDEN PRINCIPLES OF ‘SELF HOME QUARANTINE’ AND SOCIAL DISTANCING


कहा, लोग घबरायें ना, कोरोना वायरस से बचने के लिए स्वै एकांतवास और सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन करें

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
डिप्टी कमिश्नर जालंधर वरिन्दर कुमार शर्मा और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और एस.एस.पी.  नवजोत सिंह माहल ने लोगों से अपील की कि उनको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि  जिला प्रशासन कोविड -19 के दौरान पैदा होने वाले किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार  है। एक संयुक्त बयान में डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और सीनियर सुपरडैंट पुलिस ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा पहले ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कड़े  प्रबंध किये जा चुके हैं।  उन्होने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पंजाब सरकार के निर्देशों पर किसी भी तरह के हलातों का सामना करने के लिए सभी प्रबंध पूर्ण करके व्यापक रणनीति बनाई जा चुकी है और  इस संबधित  जिला सिविल और पुलिस प्रशासन के आधिकारियों की ड्यूटियां लगाईं गई हैं। डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और एस.एस.पी.ने कहा कि लोगों के सक्रिय सहयोग से कोरोना वायरस के विरुद्ध लडाई को जीत लिया जायेगा। उन्होने लोगों को कहा कि घरों में रहें और  घबरायें नहीं।  उन्होने लोगों को कहा कि जिला प्रशासन को कोविड -19 के विरुद्ध लडाई में स्वै इच्छुक तौर पर घरों में रह कर और सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियमों की पालना करके कोरोना वायरस के विरुद्ध लडाई में साथ दें। डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर और एस.एस.पी.ने कहा कि कोरोना वायरस के विरुद्ध लडाई में स्वै इछुक्क घरों में रहना और सामाजिक दूरी के दोनों नियम सब से सार्थक हथियार हैं।  उन्होने लोगों को न्योता दिया कि इन नियमों की पालना करें जिससे पंजाब और खास कर जालंधर इस वायरस के विरुद्ध लडाई जीत सके।  उन्होने कहा कि हमे सभी की तरफ से घरों में रहने और सामाजिक दूरी का पालन करने  से  हम इस जंग को जीत लेंगे।

ADMINISTRATION FULLY GEARED UP FOR COMBATING ANY UNFORESEEN URGENCY- DC, CP AND SSP

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post