` जिला प्रशासन द्वारा 95198 लीटर दूध, 770 किलो पनीर, 8651 किलो दही, 4596 लीटर लस्सी, 291 किलो खीर और 5193 क्विंटल सब्जियों और फलों को लोगों के घरों तक करवाया उपवब्ध

जिला प्रशासन द्वारा 95198 लीटर दूध, 770 किलो पनीर, 8651 किलो दही, 4596 लीटर लस्सी, 291 किलो खीर और 5193 क्विंटल सब्जियों और फलों को लोगों के घरों तक करवाया उपवब्ध

DMINISTRATION PROVIDES 95198 LITRES MILK, 770-KG CHEESE, 8651-KG CURD, 4596 LITRES LASSI, 291-KG KHEER AND 5193 QUINTAL VEGETABLES AND FRUITS TO PEOPLE AT THEIR DOORSTEPS share via Whatsapp

DMINISTRATION PROVIDES 95198 LITRES MILK, 770-KG CHEESE, 8651-KG CURD, 4596 LITRES LASSI, 291-KG KHEER AND 5193 QUINTAL VEGETABLES AND FRUITS TO PEOPLE AT THEIR DOORSTEPS


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कर्फ़्यू के दौरान लोगों के घरों तक जरूरी वस्तुओं को उपलब्ध करवाने की कडी के तौर पर आज जिला प्रशासन ने 95198  लाख लीटर दूध और 5193  क्विंटल फल और सब्जियां घरों तक उपलब्ध करवाई गई। डिप्टी कमिश्नर जालंधर वरिन्दर कुमार शर्मा की देख रेख में मिल्क फेड, मंडी बोर्ड और खुराक और सिविल सप्लाई विभाग की अलग अलग विभागों की टीमों द्वारा शहर के हर क्षेत्रों में जरूरी वस्तुओं की सप्लाई को विश्वसनीय बनाया जा रहा है। जनरल मैनेजर मिल्कफैड रुपिन्दर सिंह सेखों के नेतृत्व में वेरका की टीमों की तरफ से जिले के अधिक से अधिक घरों में दूध की सप्लाई को विश्वसनीय बनाया जा रहा है।  प्राप्त विवरणों के अनुसार वेरका अधिकारत डीलरों की तरफ से 95198 लीटर दूध, 770 किलो पनीर, 8651 किलो दही, 4596 लीटर लस्सी, 291 किलो खीर उपलब्ध करवाई गई।  इस तरह जिला मंडी अधिकारी जालंधर नरिन्दर सिंह के नेतृत्व में शहर के अलग -अलग क्षेत्रों में 5193 क्विंटल फल और सब्जियां लोगों के घरों तक पहुँचाने को विश्वसनीय बनाईं गई जिससे लोगों को किसी तरह की कोई मुश्किल पेश ना आए। इस तरह जिला खुराक और सप्लाई कंट्रोलर नरिन्दर सिंह की तरफ से भी अलग -अलग टीमो के द्वारा किराना और अन्य जरूरी समान को लोगों के घरों तक पहुँचाया गया।  डिप्टी कमिश्नर  वरिन्दर कुमार शर्मा ने कहा कि लोगों को कोई मुश्किल पेश ना आए इस लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।  उन्होनें कहा कि जरूरी सेवाओं को आसानी से लोगों की दरों पर उपलब्ध करवाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।

DMINISTRATION PROVIDES 95198 LITRES MILK, 770-KG CHEESE, 8651-KG CURD, 4596 LITRES LASSI, 291-KG KHEER AND 5193 QUINTAL VEGETABLES AND FRUITS TO PEOPLE AT THEIR DOORSTEPS

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post