` जिला प्रशासन ने तीन महीने की छोटी बच्ची को जीवन सुरक्षा दवाईयों को दर तक पहुँचा कर दी बडी राहत
Latest News


जिला प्रशासन ने तीन महीने की छोटी बच्ची को जीवन सुरक्षा दवाईयों को दर तक पहुँचा कर दी बडी राहत

ADMINISTRATION GIVES HEALING TOUCH TO A THREE MONTHS OLD BABY BY ENSURING LIFE SAVING DRUGS FOR HER SURGERY AT THEIR DOORSTEPS share via Whatsapp

ADMINISTRATION GIVES HEALING TOUCH TO A THREE MONTHS OLD BABY BY ENSURING LIFE SAVING DRUGS FOR HER SURGERY AT THEIR DOORSTEPS

• PARENTS THANKS CM AND DISTRICT ADMINISTRATION FOR PROVIDING MAJOR SUCCOR TO THEM



माता पिता द्वारा मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन की तरफ से बडी राहत पहुँचाने के लिए किया धन्यवाद

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः 
पंजाब सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप आवश्यक वस्तुएं विशेष तौर पर दवाईयां लोगों के दरों पर पहुँचाने के लिए किये जा रहे प्रयास तीन महीने की छोटी बच्ची के लिए वरदान सिद्ध हुआ है। जब जिला प्रशासन द्वारा  इस मुश्किल घडी में उस की होने वाली बडी सर्जरी के लिए जरूरी दवाएँ माता पिता को  उनके घर तक पहुँचाने को विश्वसनीय बनाया गया ।
तीन महीने की बच्ची जिसकी टट्टी पेट के द्वारा आने के कारण  बहुत ही मुश्किल घडी  से गुजर रही है। इस छोटी बच्ची के माता-पिता को इस की दो अहमि सर्जियां करवाने की सलाह दी गई थी जिस में से एक की जा चुकी है और दूसरी इस महीने के आखिर तक की जानी है। शहर में कर्फ्यू  लगने के कारण बच्ची के माता पिता को सर्जरी से सम्बंधित दवाईयां प्राप्त करने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड रहा था। मैडीकल स्टोरों की तरफ से बच्ची के माता पिता की सहायता करने से असमर्थता अभिव्यक्ति की गई क्योंकि जरूरत की दवाईयां केवल सर्जिकल स्टोर पर ही उपलब्ध थी।  जैसे ही जिला प्रशासन ने डिप्टी कमिश्नर जालंधर वरिंदर कुमार शर्मा के नेतृत्व में जरूरी वस्तुएं जैसे  करियाना, दूध और फल और सब्जियों के लिए संपर्क करने के लिए टैलिफोन नंबरों की सूची जारी की गई तो बच्ची के माता ने ड्रग कंट्रोलर मिसन कमल कम्बोल से संपर्क किया गया। स्थिति को समझते हुए  ड्रग कंट्रोलर ने तुरंत कार्यवाही करते हुए जरूरी दवाईओं की सप्लाई को उन के घरों तक पहुँचाने को विश्वसनीय  बनाया गया । इस अवसर पर भावुक होते हुए  बच्ची की माता ने पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और जिला  प्रशासन की तरफ से मुश्किल घडी में लोगों को हर संभव सहायता पहुँचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद किया। उन्होने ने इस अवसर पर विशेष तौर पर  स्वास्थ्य विभाग के ड्रग कंट्रोलर अधिकारी द्वारा किये गए अंथक प्रयासों की प्रशंसा की गई। डिप्टी कमिश्नर जालंधर  वरिंदर कुमार शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन लोगों को हर संभव सहायता पहुँचाने के लिए पाबंद है। उन्होने कहा कि जिले में कर्फ्यू लगने के कारण जरूरी चीजों की सप्लाई को ओर सुचारू बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने लोगों को विश्वास दिलाया कि इस नेक कार्य के लिए कोई कमी  बाकी नहीं छोडी जायेगी।

ADMINISTRATION GIVES HEALING TOUCH TO A THREE MONTHS OLD BABY BY ENSURING LIFE SAVING DRUGS FOR HER SURGERY AT THEIR DOORSTEPS

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी