` जिला में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए डी-सैनीटाईज मुहिम पूरे जोरों के साथ जारी

जिला में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए डी-सैनीटाईज मुहिम पूरे जोरों के साथ जारी

DRIVE TO DE-SANITIZE VILLAGES GOING ON IN FULL SWING TO CHECK CORONA VIRUS share via Whatsapp

DRIVE TO DE-SANITIZE VILLAGES GOING ON IN FULL SWING TO CHECK CORONA VIRUS

·       1760 TEAMS ENTRUSTED JOB TO DE-SANITIZE 2.16 LAKH HOUSEHOLDS IN 898 VILLAGES


जिले के 898 गाँवों के 2.16 लाख घरों को स्वच्छ करने के लिए 1760 टीमों का गठन

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने को देखते हुए ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग द्वारा जिले के गाँवों को स्वच्छ करने की मुहिम पूरे जोरों के साथ चलाई जा रही है। इस से सम्बन्धित जानकारी देते हुए जिला विकास और पंचायत अधिकारी इकबालप्रीत सिंह ने बताया कि विभाग की टीमों ने जिले के 898 गाँवों में सोडियम हाईपोकलोराईट दवा का छिडकाव करने के लिए दौरा किया जा रहा है। उन्होने कहा कि टीमों द्वारा जल्द से जल्द सभी गाँवों को रोगाणु मुक्त करने के लिए दवा का छिडकाव किया जा रहा है। उन्हानेे कहा कि यह समय की जरूरत है कि गाँवों में कोरोना वायरस को फैलने से रोका जाये। जिला विकास और पंचायत अधिकारी ने बताया कि विशेष मुहिम के अंतर्गत जिले के 898 गाँवों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए डी सैनीटाईज किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस मुहिम को जिला प्रशासन द्वारा पिछले सप्ताह शुरू किया गया था और इस दौरान 216897 घरों को कवर किया जायेगा।  उन्होने बताया कि दो लाख लीटर दवा में 10 गुणा पानी मिला कर विभाग की 176 टीमें द्वारा हर एक गाँव में छिडकाव किया जायेगा।

DRIVE TO DE-SANITIZE VILLAGES GOING ON IN FULL SWING TO CHECK CORONA VIRUS

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post