इंडिया न्यूज सेंटर, भरूच: दहेज में गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर कम्पनी (जीएनएफसी) के टीडीआई प्लांट में गैस रिसाव हुआ जिसकी वजह से 4 मजदूरों की मौत हो गई है और करीब 10 से ज्यादा मजदूरों पर इसका असर हुआ है। गुजरात पॉल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड ने भी अपने अधिकारी भेजकर पूरी घटना की जांच शुरू करवा दी है। इस तरह की घटना सामने आने से शेयर बाजार में भी जीएनएफसी कम्पनी के शेयरों पर प्रभाव पड़ा और इसके स्टोक्स करीब 15 प्रतिशत से ज्यादा गिर गये।