` जीएसटी का असर, रेल में फर्स्ट क्लास की टिकट होगी महंगी

जीएसटी का असर, रेल में फर्स्ट क्लास की टिकट होगी महंगी

First class ticket will be expensive, GST will be expensive share via Whatsapp

-टिकट शुल्क पर सेवा कर 4.5 प्रतिशत से बढ़कर 5.0 प्रतिशत होगा
इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली।

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रीयों के लिए ये खबर बुरी हो सकती है। जी, हां  नई कर प्रणाली वस्तु व सेवा (जीएसटी) कर के लागू होने के बाद रेल में एसी और फर्स्ट क्लास में सफर करना थोड़ा महंगा हो जाएगा। जीएसटी एक जुलाई से लागू होने जा रहा है। इसके लागू होने के बाद से टिकट शुल्क पर सेवा कर 4.5 प्रतिशत से बढ़कर 5.0 प्रतिशत हो जाएगा।
रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार यह सेवा कर रेल में केवल एसी और फर्स्ट क्लास में यात्रा करने पर लगता है। इस लिहाज से अगर किसी टिकट की लागत इस समय 2000 रुपए है तो अगले महीने से वह 2010 रुपए की पड़ेगी।


हर राज्‍य में नोडल अधिकारी नियुक्‍त

इस बीच रेलवे ने जीएसटी को लागू करने की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए हर राज्य में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जो सुनिश्चित करेगा कि नई कर प्रणाली सही तरीके से संचालित हो। अधिकारी ने कहा कि भारतीय रेलवे में जीएसटी के असर के आकलन के लिए भी एक एडवाइजर की सेवाएं ली गई हैं, चूंकि जीएसटी का पंजीकरण पैन ब्यौरे पर आधारित है इसलिए रेलवे ने अपना पैन पहले ही हासिल कर लिया है। रेलवे ने प्रत्येक मंडल में महाप्रबंध को जीएसटी अनुपालन के लिए प्रधान अधिकारी नियुक्त किया है।

First class ticket will be expensive, GST will be expensive

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post