` जीएसटी की चार स्लैब पर बनी सहमति

जीएसटी की चार स्लैब पर बनी सहमति

Four slabs consensus on GST share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: जीएसटी काउंसिल की गुरुवार को हुई बैठक में चार स्तरीय जीएसटी दर का फैसला किया गया। ये दरें 5, 12, 18, 28 फीसदी होंगी। बैठक के बाद इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि जीएसटी को लागू करने की तैयारियां सही दिशा में चल रही हैं। काउंसिल की बैठक में कर दरों के ढांचे और मुआवजे के फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया गया। जिन वस्तुओं पर इस समय उत्पाद शुल्क और वैट सहित कुल 3०-31 प्रतिशत कर लगता है उन पर जीएसटी दर 28 प्रतिशत होगी। आम लोगों की सामान्य उपभोग की वस्तुओं पर जीएसटी की दर 5 प्रतिशत होगी। जीएसटी में 12 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो मानक दरें होंगी। इसके अलावा जेटली ने बताया कि जीएसटी के तहत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में शामिल खाद्यान्न सहित आम व्यक्तियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली पचास प्रतिशत वस्तुओं पर शून्य कर लगेगा। उच्चतम दर के प्राप्त होने वाले कर से होने अतिरिक्त राजस्व आय का इस्तेमाल आवश्यक उपभोग की वस्तुओं पर कर की दर पांच प्रतिशत रखने में किया जाएगा और आम उपभोग की कुछ वस्तुओं को 18 प्रतिशत के दायरे में हस्तांतरित किया जाएगा। इसके अलावा लक्जरी कारों, तंबाकू, कार्बोरेटेड पेय पदार्थों पर उपकर लगाया जाएगा। इसके साथ इनपर स्वच्छ उर्जा उपकर के अलावा एक और उपकर लगाया जाएगा। अब इस कर ढांचे के लिए संसद में मंजूरी लेनी होगी।

Four slabs consensus on GST

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post