` जीएसटी को लेकर शहर के प्रमुख व्यापारी संगठन आमने सामने
Latest News


जीएसटी को लेकर शहर के प्रमुख व्यापारी संगठन आमने सामने

Major business organizations of the city face GST share via Whatsapp

30 जून को हड़ताल पठानकोट में असरदार रहेगी या बेअसर

इंडिया न्यूज सेंटर, पठानकोट, (जितेन्द्र): एक जुलाई से देश भर में लागू हो रही जीएसटी के विरोध को लेकर शहर के व्यापारी दो फाड़ हो गए। 30 जून को जीएसटी के विरोध में रखे गए भारत बंद के आह्वान पर शहर के दो प्रमुख व्यापारी संगठन आमने सामने है। जहां एक ओर व्यापार मंडल पठानकोट ने बंद का आह्वान किया है, वहीं दूसरी ओर पठानकोट व्यापार मंडल इसका समर्थन नहीं करने का फैसला किया है। बतां दे कि जीएसटी में टैक्स न देने वालों के खिलाफ कड़े प्रावधान रखे गऐ है, इन प्रावधानों के खिलाफ देश भर में व्यापारियों ने बंद का ऐलान किया है। ये ऐलान 23 जून को दिल्ली में हुई मीटिंग में लिया गया था। इसी के तहत पंजाब व्यापार मंडल के आह्वान पर शहर में भी बंद का ऐलान किया गया था लेकिन शहर के दो बड़े व्यापारी संगठन इस हड़ताल को लेकर आमने सामने है। जीएसटी पर व्यापारियों की दो राये होने के कारण 30 जून की यह हड़ताल पठानकोट में असरदार रहेगी या फिर बेअसर, ये तो समय ही बताएगा। व्यापार मंडल पठानकोट के चेयरमैन भरत महाजन ने शहर के व्यापारियों से बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। वहीं पठानकोट व्यापार मंडल के प्रधान अनिल महाजन का कहना है कि जीएसटी को लागू करके जो नियम व कानून बनाऐ गए है वो सरकार हम पर थोप रही है, जिसका हम कड़ा विरोध करते है। इस मामले को लेकर हम जल्द ही डीसी को एक ज्ञापन देंगे और साथ ही साथ ही केंद्र सरकार को भी एक ज्ञापन देंगे। लेकिन जीएसटी से एक दिन पहले प्रदर्शन करना बिल्कुल गलत है और इसका हम समर्थन नहीं करते। क्योंकि इससे छोटे व्यापारी के कारोबार पर बहुत बुरा असर पड़ेगा और इस प्रदर्शन का जीएसटी पर कोई असर नहीं पड़ेगा, इसलिए ये प्रदर्शन बिल्कुल बेबुनियाद है। इस मौके पर आजीवन प्रधान एसएस बाबा, सचिव मनिंद्र सिंह, राजीव सूरी, विशाल, मनीष विशु, अजय उपस्थित थे।

Major business organizations of the city face GST

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी