` जीएसटी दर का विरोध, फर्नीचर दुकानें रहेगी तीन दिन बंद
Latest News


जीएसटी दर का विरोध, फर्नीचर दुकानें रहेगी तीन दिन बंद

Resistance to GST rates, furniture shops will remain closed for three days share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली।
माल एवं सेवाकर (जीएसटी) प्रणाली के तहत फर्नीचर पर 28 प्रतिशत की दर से कर लगाए जाने के विरोध में दिल्ली में फर्नीचर विनिर्माताओं ने आज से अपनी दुकानें तीन दिन के लिए बंद रखने का एलान किया। विरोध प्रदर्शन का आयोजन कर रही दिल्ली फर्नीचर फेडरेशन ने कहा कि यह सरकार की आेर से की गई सरासर नाइंसाफी है। सरकार ने अस्पताल, कार्यालय, स्कूल और घरों में आम लोगों द्वारा इस्तेमाल में लाए जाने वाले फर्नीचर पर 28 प्रतिशत कर लगाया है जबकि हीरा जैसी विलासिता की वस्तुओं पर केवल तीन प्रतिशत कर लगाया गया है।
फेडरेशेन के अध्यक्ष रतिंदर पाल सिंह भाटिया ने यहां पत्रकारों से कहा कि हमने सरकार से फर्नीचर पर प्रस्तावित उंची दर में संशोधन करने का आग्रह किया लेकिन उन्होंने एेसा करने से इनकार कर दिया और कहा कि आप पहले कर की चोरी करते रहे हैं और जीएसटी के बाद भी करते रहोगे। मौजूदा समय में फर्नीचर पर 12 प्रतिशत कर लगता है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने फर्नीचर आयात पर आयात शुल्क घटाकर इसे सस्ता करके घरेलु फर्नीचर विनिर्माताओं की परेशानी और बढ़ा दी है

Resistance to GST rates, furniture shops will remain closed for three days

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी