इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण माजिद मजीदी के साथ अगली फिल्म में काम करने जा रही हैं। इस फिल्म से उनका हैरान करने वाला लुक सामने आया है। फोटो देखकर अंदाजा लगााया जा सकता है कि दीपिका इस फिल्म में झुग्गी की रहने वाली किसी लडक़ी का किरदार निभा रही है। सलवार सूट और बिना मेकअप के इस ग्लैमरस ब्यूटी को पहचानना वाकई मुश्किल हो रहा है। बता दें मजीदी इन दिनों मुंबई में अपनी इस फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसमें दीपिका लीड रोल निभा रही हैं। फिल्म का डायरेक्शन हनी त्रेहन कर रहे हैं। फिल्म के बारे में जानकारी साझा करते हुए उन्होंने बताया ये फिल्म भारतीय पृष्ठभूमि पर होगी जिसकी शूटिंग मुंबई, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान और कश्मीर में की जाएगी और ये फिल्म इस साल के अंत या अगले साल रिलीज होगी। ये फिल्म रिश्तों और भावनाओं के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। इसके अलावा दीपिका की हॉलीवुड फिल्म भी अगले साल रिलीज होगी।