इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ : जूनियर विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने मैच में 4-2 से जीत दर्ज की। इसी टूर्नामेंट में बेल्जियम ने जर्मनी को रोमांचक संघर्ष में पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर पुरुष जूनियर विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। बेल्जियम की टीम पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। अब भारत और बेल्जियम खिताब के लिए आमने सामने होंगे।