` जेएनयू में फिर लहराया लाल झंडा

जेएनयू में फिर लहराया लाल झंडा

JNU-ELECTION share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली : डूसू के बाद जेएनयू छात्र संघ चुनाव के भी नतीजे आ गए हैं। यहां लेफ्ट गठबंधन ने चारों सीटें जीत ली हैं। एक बार फिर जेएनयू में लाल झंडा लहराया गया। लेफ्ट गठबंधन के उम्मीदवार मोहित कुमार पांडेय ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की जबकि अमल पीपी वाइस प्रेसिडेंट, तबरेज हसन ज्वाइंट सेक्रेटरी और सतरूपा चक्रवर्ती को जनरल सेक्रेटरी चुना गया। काउंसलर के 31 सीटों में से भी लेफ्ट गठबंधन ने तीस सीटें अपनी झोली में डाल लीं। भाजपा की छात्र इकाईएबीवीपी को सिर्फ एक ही सीट मिली। गौर हो कि नौ फरवरी की घटना के बाद परिसर में अपनी-अपनी विचाराधारा के प्रभाव की जंग थी। नौ फरवरी को परिसर में कथित रूप से राष्ट्र विरोधी नारे लगाए गए थे। चुनाव परिणाम के बाद कन्हैया ने मोहित को बधाई दी और ट्वीट किया, देश जानना चाहता है-चुनावों में एबीवीपी का क्या हुआ। जेएनयू को बंद करो एबीवीपी को बंद करो बन गया है।
JNU-ELECTION

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post