जितेंद्र, पठानकोट : जेएमके इंटरनैशनल स्कूल में विजय दशमी के तहत रावण दहन किया गया। यह समारोह स्कूल चेयरमैन रवि कुठियाला व चेयरपर्सन स्नेह कुठियाला के निर्देशों पर प्रिंसीपल विनीता महाजन की अध्यक्षता में किया गया। स्कूल के पांचवीं कक्षा व किंडर गार्टन के बच्चों ने समाजिक बुराइयों के रावण का दहन किया गया। बच्चों की ओर से रामायण के विभिन्न पात्रों का चरित्र निभाकर वातावरण को रौचकता से भर दिया गया। प्रिंसिपल विनीता महाजन ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल के बच्चे काफी दिनों से दशहरे के पुतले व नृत्य आदि तैयार कर रहे थे। विजय दशमी का हमारी संस्कृति में अहम स्थान है। स्कूल प्रबंधन व स्टाफ की ओर से सभी स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी गई।