` जेट एयरवेज, गोएयर और इंडिगो ने दिए आकर्षक ऑफर्स

जेट एयरवेज, गोएयर और इंडिगो ने दिए आकर्षक ऑफर्स

Jet Airways, IndiGo and GoAir given attractive offers share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: नए साल में यात्रियों को लुभावने ऑफर देकर टिकट की बिक्री बढ़ाने की रेस में जेट एयरवेज, इंडिगो और गो एयर जैसी एयरलाइन कंपनियां शामिल हो गई हैं। इन ऑफर्स के तहत आप ट्रेन की टिकट के दाम पर हवाई यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं। एक तरफ जेट एयरवेज 999 रुपये (सभी कर सहित) में टिकट दे रही है, वहीं इंडिगो का ऑफर 949 रुपये से शुरू हो रहा है। जेट एयरवेज की गेट सेट फॉर अ फ्लाइंग स्टार्ट स्कीम के तहत आप कंपनी की वेबसाइट से 7 जनवरी 2017 तक टिकट की बुकिंग करा सकते हैं। इंडिगो एयरलाइंस का ऑफर भी 7 जनवरी तक ही है। इन टिकटों पर आप 31 जनवरी से 13 अप्रैल के बीच यात्रा कर सकेंगे। टिकट 949 रुपये से शुरू हो रहे हैं। इंडिगो के तहत कोयंबटूर से चेन्नै 949 रुपये, दिल्ली से जयपुर तक 1042 रुपये, चेन्नै से बेंगलुरु 1187 रुपये, चेन्नै से दिल्ली 2832 रुपये में टिकट की पेशकश की जा रही है।ध्यान रहे एयरलाइन कंपनियों की ओर से दिए जा रहे ये ऑफर्स कुछ चुनिंदा रूटों पर ही मान्य होंगे। वैसे, एक अन्य विमान सेवा प्रदाता कंपनी गोएयर भी ज्यादा पीछे नहीं है। ग्राहकों को लुभाने की रेस में गोएयर 1057 रुपये में टिकट का ऑफर दे रही है। इसके लिए बुकिंग आप 31 जनवरी तक करा सकते हैं।

Jet Airways, IndiGo and GoAir given attractive offers

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post