इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: जॉन अब्राहम की एक्शन से भरपूर फिल्म फोर्स 2 रिलीज हो चुकी है, जिसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा भी दमदार अवतार में नजर आई हैं। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिलने से उत्साहित जॉन ने कहा है कि वो जल्द ही इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म भी लेकर आएंगे। जॉन बतौर एक्टर-प्रोड्यूसर इससे जुड़े हैं। जॉन ने कहा, हम निश्चित रूप से फोर्स 3 बनाएंगे। अभिनव देव ही इसे निर्देशित करेंगे। विपुल और मैं मिलकर इसे प्रोड्यूस करेंगे। साल 2017 के मध्य में हम इस फिल्म को शुरू करेंगे। आपको बता दें कि हाल ही में फोर्स 2 की स्टारकास्ट ने सफलता का जश्न मनाया। जॉन पार्टी में बाइक से पहुंचे। उन्होंने बताया, जब कभी भी मैं खुश होता हूं तो बाइक चलाता हूं। फिल्म को मिल रहा रिस्पांस अच्छा है। ऐसे में मैंने सोचा कि क्यों न बाइक चलाई जाए। हम फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे हैं। हमने बहुत मेहनत की थी। रिजल्ट बहुत ही शानदार है। हम सभी लोग खुश हैं।