इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म जॉली एलएलबी 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वकील जगदीश मिश्रा का किरदार निभा रहे अक्षय की इस फिल्म में आपको जबरदस्त डायलॉग्स सुनने को मिलेंगे। ट्रेलर की शुरुआत कोर्ट रूम से होती है जहां अक्षय सवाल पूछते दिखाई दे रहे हैं कि क्या आप बता सकते हैं कि सलमान खान कब शादी करेंगे? इस फनी डायलॉग से शुरू हुआ ये ट्रेलर आपको अंत तक अपनी ओर आकर्षित करेगा। ट्रेलर को देखकर ये अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म में ना सिर्फ ह्यूमर बल्कि जबरदस्त ड्रामा भी देखने को मिलेगा। बता दें कि जॉली एलएलबी 2 साल 2013 में आई फिल्म जॉली एलएलबी का सीक्वल है। इससे पहले वाले पार्ट में अरशद वारसी लीड रोल में थे, लेकिन अब इसके सीक्वल में अक्षय अपना जलवा दिखा रहे हैं। सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय के साथ हूमा कुरैशी और अनु कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होगी।