इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म जॉली एलएलबी 2 के फस्र्ट लुक पोस्टर्स शेयर किए गए हैं। फिल्म में अक्षय वकील के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय के साथ हुमा कुरैशी नजर आएंगी। पोस्टर्स अक्षय ने इंस्टाग्राम के जरिए शेयर किए हैं। इससे पहले फिल्म से अक्षय का फस्र्ट लुक शेयर किया जा चुका है। फस्र्ट लुक में अक्षय मूंछों और माथे पर एक लाल टीके के साथ वकील की पोशाक पहने हुए दिख रहे थे। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म अगले साल 10 फरवरी 2017 को रिलीज होगी। जॉली एलएलबी 2 में अक्षय के साथ सौरव शुक्ला और अनु कपूर अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई अदालत पर बनी कॉमेडी फिल्म जॉली एलएलबी का सीक्वल है जिसमें अरशद वारसी, अमृता राव और बोमन इरानी मुख्य किरदारों में थे।