` जोन -3 मुकाबलों में स्वर्ण पदक लेकर इनोसेंट हार्टस ने लहराया परचम

जोन -3 मुकाबलों में स्वर्ण पदक लेकर इनोसेंट हार्टस ने लहराया परचम

INNOCENT HEARTS SCHOOL SHOWED SUPERIORITY IN ZONE 3 TOURNAMENT WINNING GOLD MEDALS GALORE share via Whatsapp

INNOCENT HEARTS SCHOOL SHOWED SUPERIORITY IN ZONE 3 TOURNAMENT WINNING GOLD MEDALS GALORE


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः 
इनोसैंट हार्टस स्कूल  (जी.एम.टी.) ने ज़ोन-3 मुकाबलों में  स्वर्ण पदकों  पर क़ब्ज़ा  बनाते हुए अपना दबदबा कायम रखा है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाए गए ज़ोनल खेल मुकाबलों में इनोसैंट हार्टस के  विद्यार्थियों का  शानदार प्रदर्शन रहा। विद्यार्थियों ने अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 वर्ग  तहत विभिन्न खेल मुकाबलों जैसे टेबल-टैनिस, बैडमिंटन, क्रिकेट , खो-खो आदि में भाग लिया। टेबल टैनिस में अंडर-14 व अंडर-19 वर्ग में लड़कियों  ने स्वर्ण पदक  जीता। अंडर-14 वर्ग  टेबल टैनिस में लडक़ों ने ए.पी.जे. को  पराजित कर स्वर्ण पदक  जीता। बास्केटबॉल  में अंडर-19 वर्ग में लडक़ों ने एम.जी.एन.  को  पराजित कर स्वर्ण  जीता। क्रिकेट  में भी जीत का  सिलसिला बरकरार रखते हुए इनोसैंट हाट्र्स की  टीम ने एम.जी.एन. को  पराजित कर स्वर्ण पदक  जीता।  बैडमिंटन में अंडर-17 लडक़ों ने व अंडर-19 लड़कियों  ने क्रमश  दूसरा व तीसरा स्थान हासिल कर रजत व कांस्य  पदक  जीता। खो-खो अंडर-19 लडक़ों की  टीम ने दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक  जीता। इसके  अतिरिक्त  जि़ला स्तरीय रोलर स्केटिंग  1500 मीटर रेस में अवरीन  ने स्वर्ण पदक  जीता। 500 मीटर रेस में एकमप्रीत ने स्वर्ण  तथा अवरीन व एकमप्रीत ने 1000 मीटर रेस में रजत पदक  जीता। रोड रेस में आकृति  व करमन ने  रजत व कांस्य  पदक  जीता। डायरैक्टर प्रिंसीपल ऑफ स्कूल्ज़  धीरज बनाती ने विजेता विद्यार्थियों को  बधाई देते हुए उन्हें भविष्य के  लिए शुभकामनाएं दीं। बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के अकादमिक  सचिव डा. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों के  इस प्रयास की  प्रशंसा कर  और आगे बढऩे के  लिए प्रेरित किया ।

INNOCENT HEARTS SCHOOL SHOWED SUPERIORITY IN ZONE 3 TOURNAMENT WINNING GOLD MEDALS GALORE

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post