` जो जैसा दिखता है, वैसे होता नहीं, जानें दुबई जेल की सच्चाई
Latest News


जो जैसा दिखता है, वैसे होता नहीं, जानें दुबई जेल की सच्चाई

Which looks like, does not happen, Learn the truth of Dubai prison share via Whatsapp

दुबई। जो चीजे जैसी दिखती है वैसी जरूरी नहीं होती है। हर चीज का दूसरा पहलू जरूर होता है। ऐसे ही दुबई की बात आती है तो हमें  उसकी चमक दमक अपनी ओर खींचती है लेकिन उसके दूसरे पहलू से शायद ही लोग वाकिफ हो।  दुबई में जहां एक ओर अमीरी है तो वहीं दूसरी ओर बहुत ज्यादा गरीबी है। वहां एक ओर खुशी और मौज मस्ती है तो वहीं कई तरह की कानूनी  और गैर कानूनी बंदिशे भी है। बहुतों को दुबई किसी स्वर्ग से कम नहीं लगती तो वहीं बहुत से लोगो के लिए दुबई नरक है। कुछ लोग जिनके साथ ऐसा हो चुका है उनका कहना है कि दुबई मे लोगो को गलत कारणों से भी जेल में डाला जा सकता है, टार्चर किया जा सकता है। इतना ही नहीं मार मार कर बुरा हाल किया जा सकता है। पिछले दिनाें में ऐसे ही दो मामले सामने आये। पहला मामला कार्ल विलियम्स का था जिनका कहना है कि 2012 में उन्हें नकली चरस रखने के आरोप में जेल में डाल दिया गया था। वे लाख कहते रहे कि किसी और ने इसे उनकी कार में साजिशन रख दिया था, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। उन्होंने देखा कि जेल में लोगों को बुरी तरह पीटा जा रहा था।
उनके कुछ नाजूक अंगो पर इलेक्ट्रिक शाॅक भी दिये गये यहां तक उन्हें कई बार यह भी लगा कि आॅफिसर उनका रेप करने वाले है। ऐसे ही दूसरा केस डेविड हैफ का था। एक प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब लीड्स यूनाइटेड के मैनेजिंग डायरेक्टरए डेविड को मनी लॉन्डरिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उनका कहना है कि उन्हें पीटा गया और जुर्म कबूल करवाने के लिए ऑफिसर्स द्वारा टॉर्चर भी किया।

Which looks like, does not happen, Learn the truth of Dubai prison

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी