` ज्यादा मीठा करे याद्दाशत फीका

ज्यादा मीठा करे याद्दाशत फीका

high sugar effct on momery share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: कहते हैं ना कि किसी भी चीज की अति नुकसान ही पहुंचाती है। ऐसा ही कुछ आपके खाने के साथ भी है। कुछ लोगों को मीठा खाना पसंद होता है तो कुछ को नमकीन। अगर ये सब जरूरत से ज्यादा खा लिया जाए तो ये आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। आइए जानते हैं ज्यादा मीठा खाने के नुकसान...
1.मीठा खाने से मोटापा बढ़ता है। मोटापे से कई तरह की बीमारियां जैसे ह्रदय रोग, ऑर्थराइटस, प्रोस्टेट कैंसर, हाइपरटेंशन आदि होती हैं।
2.डायबिटीज दो प्रकार की होती है पहला आनुवांशिक और दूसरा मीठा खाने की वजह से। मीठा खाने से ब्लड में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है जिस कारण डायबिटीज होती है।
3.जरूरत से ज्यादा मीठा खाने से दिल का दौरा पडऩे की संभावना बढ़ जाती है।
4.जो लोग एक दिन में एक से ज्यादा सॉफ्ट ड्रिंक लेते हैं उन्हें मेटाबॉलिक सिंड्रोम की समस्या हो सकती है। अधिकतर ये समस्या 44 साल से अधिक के महिलाओं और पुरुषों में होती है।
5.ज्यादा मीठा खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है जिससे ह्रदय रोगों की संभावना बढ़ जाती है।
6.अधिक मात्रा में मीठा खाने से वृद्धावस्था में अल्जाइमर्स की समस्या हो सकती है। याद्दाश्त में कमी, निर्णय ना ले पाना आदि अल्जाइमर्स के लक्षण होते हैं।

high sugar effct on momery

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post