जितेंद्र, पठानकोट : सेहत विभाग की तरफ से दांतों की सेहत संभाल व रोगों के बचाव संबंधी पंद्रह दिवसीय अभियान की शुरूआत सिविल सर्जन डॉ नरेश कांसरा की अगुवाई में की गई। इस दौरान कैंप लगाकर मरीजों के दांतों का चेकअप किया गया और उन्हें दांतों की संभाल के लिए जानकारी दी गई। पंद्रह दिनों के इस अभियान के तहत सरकारी अस्पतालों व अन्य जगहों पर दांतों की बीमारियों से बचाव संबंधी मुफ्त जागरूकता व चेकअप कैंप लगाए जाएंगे। सिविल सर्जन डॉ नरेश कांसरा ने दांतों की सेहत संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि ज्यादा मीठी चीजें खाने से, चाय व काफी ज्यादा पीने से, चिपचिपे पदार्थ चाकलेट, कोल्डड्रिंक, तंबाकू आदि का सेवन के साथ दांतों में पीलापन आदि होने का डर है। इसलिए कुछ भी खाने के बाद कुल्ला जरूर करना चाहिए। रोजाना दूध पीना चाहिए, हरी सब्जियां, फल आदि ज्यादा खाने चाहिए। इस अवसर पर एसएमओ डॉ भूपिंद्र सिंह, डॉ डॉली अग्रवाल, डॉ शैला, डा.सतीश कुमार, मेडिकल स्पेशलिस्ट डा.एमएल अत्री, डॉ दीपक मिन्हास व अमनदीप सिंह मौजूद रहे।