` झरिया कोयला खदानों में आग लगने से धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग पर 15 जून से ट्रेनों का परिचालन बंद करने का निर्णय

झरिया कोयला खदानों में आग लगने से धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग पर 15 जून से ट्रेनों का परिचालन बंद करने का निर्णय

On the Dhanbad-Chandrapura railway route, due to a fire in Jharia coal mines, the decision to stop the operations of trains from June 15 share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, बिलासपुर: पूर्व मध्य रेलवे झारखंड के धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर स्थित झरिया कोयला खदानों में आग लगने से व किसी अनहोनी को देखते हुये केन्द्रीय कोयला मंत्रालय के आदेश पर रेलवे ने 15 जून से धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन पर मालगाड़ी व कोचिंग ट्रेनों का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया है। इसके तहत किसी भी रुट की कोई भी ट्रेन इस रेल लाईन से नहीं गुजरेंगी। बिलासपुर जोन से गुजरने वाली 6 ट्रेनें भी रेल प्रशासन ने रद्द कर दी है।ट्रेनें रद्द होने की जानकारी सभी जोन को दी गई है जिससे यात्रियों को इसकी सूचना मिल जाए। साथ ही इन ट्रेनों में रिजर्वेशन न हो। जोन से गुजरने वाली 6 ट्रेनों को रद्द किया गया है। आदेश में कहा गया है कि आगजनी से कोई भी हादसा हो सकता है। जोन की 6 ट्रेनों को मिलाकर धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन खंड से चलने वाली 13 मेल एक्सप्रेस व 6 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके अलावा सात ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। रेल मंत्रालय ने आगामी आदेश तक ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है। इससे साफ है कि स्थिति कब तक सामान्य होगी यह अभी तय नहीं है। इससे यात्रियों को परेशानी भी होगी। खासकर ऐसे यात्री जिन्होंने चार महीने पहले रिजर्वेशन कराया है।

On the Dhanbad-Chandrapura railway route, due to a fire in Jharia coal mines, the decision to stop the operations of trains from June 15

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post