` झींगा मछली के उत्पादन पर मिलेगी पचास प्रतिशत सब्सिडी

झींगा मछली के उत्पादन पर मिलेगी पचास प्रतिशत सब्सिडी

Fifty per cent subsidy on the production of fishery share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने राज्य में झींगा मत्स्य उत्पादन को उत्साहित करने के लिए इस पर पचास प्रतिशत सब्सिडी देने का एलान किया है। यह फैसला मुख्यमंत्री बादल ने सुबह अपने निवास स्थान पर विकासमयी मत्स्य पालको एवं मत्स्य विशेषज्ञों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने विकासमयी किसानों को मत्स्य पालकों, गुरू अंगद देव वेटरनरी एंड एनीमल साइंसेज यूनीवर्सिटी (गडवासू) मत्स्य विशेषज्ञों व राज्य के मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों की उचित प्रतिनिधिता वाली झींगा उत्पादक सोसाइटी बनाने के लिए कहा ताकि झींगा के उत्पादन को वैज्ञानिक पगों पर बढ़ाया जा सके। बादल ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन) को निर्देश दिए कि वे इच्छुक मत्स्य पालकों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर), मत्स्य पालन शिक्षा की केंद्रीय संस्थान (सीआईएफई) रोहतक हरियाणा में झींगा उत्पादन की नई तकनीकों संबंधी ज्ञान हासिल करने के लिए प्रशिक्षण पर भेजें। बादल ने मत्स्य पालन विभाग, गडवासू को नियमित आधारित पानी की गुणवत्ता के परीक्षण के लिए सोसाइटी के साथ तालमेल करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने झींगा मत्स्य को मछली फार्मों के समीप की मछली मार्केटों में ले जाने के लिए यातायात के साधन मुहैया करवाने के लिए विभाग को एक गाड़ी खरीदने की स्वीकृति दे दी है। इस अवसर पर उपस्थित अन्यों में अतिरिक्त मुख्य सचिव पशु पालन, डेयरी व मत्स्य पालन मनदीप सिंह संधूू, सलाहकार पशु पालन डा.बी के उप्पल, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव डा.एस करूणा राजू, वार्डन व निदेशक मत्स्य पालन पंजाब डा.मदन लाल, गडवासू के डीन डा.आशा धवन, सहायक प्रो.डा.प्रभजीत सिंह व वी हरि कृष्ण उपस्थित थे।

Fifty per cent subsidy on the production of fishery

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post