इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: फिल्लौर के पास चार अक्तूबर को हुई झेलम एक्सप्रेस दुर्घटना की जांच के लिए दिल्ली से जांच टीम आई। इस टीम ने दो दिन रेलकर्मियों से जांच पड़ताल की। सूत्रों के मुताबिक कई और अधिकारियों पर इस मामले में गाज गिर सकती है। सूत्र बताते हैं कि जांच कमेटी के सदस्यों ने झेलम एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड, ट्रेन पायलट व टिकट निरीक्षकों से बात की। बताया ये भी जाता है कि कमेटी सदस्य जिस ट्रैक के साथ हादसा हुआ उसके महत्वपूर्ण दस्तावेज साथ ले गए। कमेटी के सदस्यों ने फिल्लौर, लाडोवाल रेलवे स्टेशन स्टेशन मास्टर, जालंधर-लुधियाना के निलंबित सीनियर सेक्शन इंजीनियर (पीवे), कैरिज एंड वैगन के एसएसएसी से भी पूछताछ की। जांच टीम के साथ ट्रैक चेक करने वाली मशीन यूएसएफडी की टीम भी थी। गैंगमैनों ने ट्रैक पर कब-कब मरम्मत की इसका भी निरीक्षण किया। बताया जाता है कि झेलम एक्सप्रेस डिरेलमेंट के मामले में निलंबित रेल डिवीजन फिरोजपुर के सीनियर सेक्शन इंजीनियर वन को बहाल कर दिया गया है।