इंडिया न्यूज सेंटर, फिरोजपुर: जम्मू-पुणे झेहलम एक्सप्रेस के दस डिब्बे जालंधर-लुधियाना ट्रैक पर फिल्लौर के पास उतर गए। इस हादसे के कारण जालंधर-लुधियाना रेल ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है। इस हादसे के कारण जो ट्रेनें रद्द कर दी गईं उनकी सूची इस प्रकार है।
रद्द की गई ट्रेनें: 14682 जालंधर-नई दिल्ली इंटरसिटी, 12460 अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी, 12054 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी, 12242 अमृतसर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट, 12014-13 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, 12497-12498 शाने पंजाब, 14038-14037 पठानकोट दिल्ली-जालंधर-पठानकोट एक्सप्रेस, 12029 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस, 14629 लुधियाना-फिरोजपुर एक्सप्रेस, 12411 चंडीगढ़-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14506 नंगल डैम-अमृतसर एक्सप्रेस शामिल हैं।
डाइवर्ट की गईं ट्रेनें: कई ट्रेनों का रूट डाइवर्ट भी किया गया है। 22402 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस, 22462 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 16318 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली-कन्याकुमारी-हिम सागर एक्सप्रेस, 12716 अमृतसर-नांदेड़ सच्चखंड एक्सप्रेस को अमृतसर-बठिंडा-धुरी-राजपुरा, 12413 अजमेर-जम्मू तवी पूजा एक्सप्रेस व 22401 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ऊधमपुर एसी एक्सप्रेस को लुधियाना-फिरोजपुर-जालंधर-जम्मू-तवी, 12471 बांद्रा टर्मिनस श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस, 12919 इंदौर-जम्मू तवी मालवा एक्सप्रेस को नई दिल्ली-रोहतक-जींद-बठिंडा-फिरोजपुर-जालंधर शहर, 14035 दिल्ली-पठानकोट धौलाधार एक्सप्रेस, 12587 गोरखपुर-जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस, 14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस को लुधियाना-फिरोजपुर-जालंधर सिटी, 11077 पुणे-जम्मू तवी झेलम एक्सप्रेस को राजपुरा-बठिंडा-फिरोजपुर, 12903 मुंबई-अमृतसर गोल्डन टैंपलल मेल, लुधियाना-फिरोजपुर-जालंधर सिटी, 16031 चेन्नई-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा अंडमान एक्सप्रेस को बठिंडा-
फिरोजपुर-जालंधर सिटी-जम्मू तवी, 13307 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस को लुधियाना-मोगा-फिरोजपुर, 11057 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-अमृतसर दादर एक्सप्रेस व 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस को लुधियाना-फिरोजपुर, 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस को कुरुक्षेत्र-नरवाणा-बठिंडा-अमृतसर, 18237 को बिलासपुर-अमृतसर-छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को लुधियाना-फिरोजपुर-अमृतसर डाइवर्ट किया गया है।
इन ट्रेनों का हुआ लघु समापन: 19613 अजमेर-अमृतसर, 15211 सहरसा-अमृतसर, 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, 13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, 14153 कानपुर-अमृतसर एक्सप्रेस को अंबाला, 15209 सहरसा-अमृतसर जनसेवा को नजीमाबाद, 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस को सहारनपुर, 12237 वाराणसी-जम्मू तवी बेगमपुरा एक्सप्रेस को लुधियाना, 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस को सहारनपुर, 12925 बांद्रा-टर्मिनस अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस नई दिल्ली, 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस को अल्पकाल के लिए नई दिल्ली तक रोका गया है।