` झेलम एक्सप्रेस हादसे से कई ट्रेनें रद्द कई ट्रेनों का रूट डाइवर्ट

झेलम एक्सप्रेस हादसे से कई ट्रेनें रद्द कई ट्रेनों का रूट डाइवर्ट

jhelum express derail in phillaur, train cancle and suspend share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, फिरोजपुर: जम्मू-पुणे झेहलम एक्सप्रेस के दस डिब्बे जालंधर-लुधियाना ट्रैक पर फिल्लौर के पास उतर गए। इस हादसे के कारण जालंधर-लुधियाना रेल ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है। इस हादसे के कारण जो ट्रेनें रद्द कर दी गईं उनकी सूची इस प्रकार है।

रद्द की गई ट्रेनें: 14682 जालंधर-नई दिल्ली इंटरसिटी, 12460 अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी, 12054 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी, 12242 अमृतसर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट, 12014-13 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, 12497-12498 शाने पंजाब, 14038-14037 पठानकोट दिल्ली-जालंधर-पठानकोट एक्सप्रेस, 12029 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस, 14629 लुधियाना-फिरोजपुर एक्सप्रेस, 12411 चंडीगढ़-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14506 नंगल डैम-अमृतसर एक्सप्रेस शामिल हैं। 

डाइवर्ट की गईं ट्रेनें: कई ट्रेनों का रूट डाइवर्ट भी किया गया है। 22402 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस, 22462 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 16318 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली-कन्याकुमारी-हिम सागर एक्सप्रेस, 12716 अमृतसर-नांदेड़ सच्चखंड एक्सप्रेस को अमृतसर-बठिंडा-धुरी-राजपुरा, 12413 अजमेर-जम्मू तवी पूजा एक्सप्रेस व 22401 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ऊधमपुर एसी एक्सप्रेस को लुधियाना-फिरोजपुर-जालंधर-जम्मू-तवी, 12471 बांद्रा टर्मिनस श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस, 12919 इंदौर-जम्मू तवी मालवा एक्सप्रेस को नई दिल्ली-रोहतक-जींद-बठिंडा-फिरोजपुर-जालंधर शहर, 14035 दिल्ली-पठानकोट धौलाधार एक्सप्रेस, 12587 गोरखपुर-जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस, 14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस को लुधियाना-फिरोजपुर-जालंधर सिटी, 11077 पुणे-जम्मू तवी झेलम एक्सप्रेस को राजपुरा-बठिंडा-फिरोजपुर, 12903 मुंबई-अमृतसर गोल्डन टैंपलल मेल, लुधियाना-फिरोजपुर-जालंधर सिटी, 16031 चेन्नई-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा अंडमान एक्सप्रेस को बठिंडा-

फिरोजपुर-जालंधर सिटी-जम्मू तवी, 13307 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस को लुधियाना-मोगा-फिरोजपुर, 11057 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-अमृतसर दादर एक्सप्रेस व 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस को लुधियाना-फिरोजपुर, 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस को कुरुक्षेत्र-नरवाणा-बठिंडा-अमृतसर, 18237 को बिलासपुर-अमृतसर-छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को लुधियाना-फिरोजपुर-अमृतसर डाइवर्ट किया गया है। 

इन ट्रेनों का हुआ लघु समापन: 19613 अजमेर-अमृतसर, 15211 सहरसा-अमृतसर, 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, 13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, 14153 कानपुर-अमृतसर एक्सप्रेस को अंबाला, 15209 सहरसा-अमृतसर जनसेवा को नजीमाबाद, 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस को सहारनपुर, 12237 वाराणसी-जम्मू तवी बेगमपुरा एक्सप्रेस को लुधियाना, 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस को सहारनपुर, 12925 बांद्रा-टर्मिनस अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस नई दिल्ली, 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस को अल्पकाल के लिए नई दिल्ली तक रोका गया है।

jhelum express derail in phillaur, train cancle and suspend

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post