इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: रतन टाटा ने मीडिया में चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ किया कि वो टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन पद से फिलहाल इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। रतन टाटा, टाटा सन्स के अंतरिम चेयरमैन और टाटा ट्रस्ट के प्रमुख हैं। रतन टाटा ने कहा कि कंपनी के मौजूदा हालात को देखते हुए उनका टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि ट्रस्टी से बातचीत का जो हवाला देकर मीडिया में यह कयास लगाया जा रहा है वह पूरी तरह से गलत है। ट्रस्ट में महज उस व्यवस्था को बनाने पर चर्चा चल रही है जिससे भविष्य में टाटा ट्रस्ट में नेतृत्व परिवर्तन को आसानी से अंजाम दिया जा सके।